हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Classification of Memory In Hindi के बारे में बताया गया है
Contents
- Classification of Memory
- 1.Random Access Memory and Sequential Access Memory (RAM or RWM)
- Static and Dynamic Memory
- Sequential Access Memory
- 2.Destructive and Non Destructive Memory
- 3.Erasable and Non-Erasable Memory
- Erasable Memory को पुन: निम्न प्रकार से वगीकृत किया जाता है
- 4.Volatile and Non-Volatile Memory
- 5.Semiconductor and Non-Semiconductor Memory
- (a)Semi-Conductor
- (b)Non Semi-Conductor
Classification of Memory
Memory युक्ति को उनके प्रचालन Principle Technology of Fabrication के आधार पर वर्गीकृत किया गया है
- Random Access Memory and Sequential Access Memory
- Destructive and on-Destructive Memory
- Erasable and Non-Erasable Memory
- Volatile and Non-Volatile Memory
- Semi-Conductor and Non Semi-Conductor Memory
1.Random Access Memory and Sequential Access Memory (RAM or RWM)
इस प्रकार की Memory में Memory location इस प्रकार Orgnise होते है की प्रत्येक Memory location का Access Time समान होता है अर्थात प्रत्येक location के लिए reading तथा writing समय के बराबर होता है ये memory read & write memory (RWM) or RAM भी कहलाता है
RAM static और dynamic हो सकती है इन्हे bi-polar अथवा uni-polar तकनिकी द्वारा फैब्रिकेट किया जाता है
Static and Dynamic Memory
Static Memory:-जब तक power supply on होती है तब तक स्टोर की गई Information को रखता है लेकिन dynamic RAM में बहुत ही थोडा समय में स्टोर की गई information नष्ट हो जाती है (केवल कुछ ही milisecond के अन्दर )यघपि power supply on हो तब भी
Dynamic Memory:-dynamic RAM को समय समय पर refresh करना पड़ता है आमतौर पर 2 मिली second पर dynamic RAM सस्ते होते है और इनकी paking भी अच्छी होती है तथा इनकी speed medium में होती है इसमे power की खपत कम होती है इनका उपयोग वहा होता है जहा मुख्य memory की क्षमता की जरुरत होती है जबकि static RAM मघ्य होते है तथा इसमे power की खपत ज्यादे होती है static में refresing की आवश्यकता नहीं होती है इसमे dynamic RAM की अपेक्षा अधिक speed होती है
Static तथा Dynamic को क्रमश : SROM तथा DROM कहा जाता है
Sequential Access Memory
इस प्रकार Memory में Memory location एक (sequence) में Orgnise होता है अर्थात एक location के बाद दूसरा होता है
example:- Mangnetic tap ,audio /video कैसेट
इनमे से read करने अथवा इनमे write करने के लिए memory location को sequential access किया जाता है किसी memory को access करते समय उसका access time विभन्न memory location के लिए भिन्न होता है
2.Destructive and Non Destructive Memory
destructive memory वह memory है जिसमे एक बार data read करने के पश्चात् data या information destroy हो जाता है इन memory में data read करने के पश्चात् पुन: लिखना पड़ता है अर्थात destructive memory में प्रत्येक read operation के पश्चात् write operation करना पड़ता है
example :-Mangnetic core Memory
Non-Destructive Memory read out क्रिया के पश्चात् भी memory में data save रहता है data copying की क्रिया भी read operation है non-destructive memory में copying के पश्चात् memory location का data पुन: प्रयोग किया जा सकता है यह un-destructive रहता है
example :-flip-flop binary cell
3.Erasable and Non-Erasable Memory
वह memory जिसमे स्टोर की गई Information को Erase (मिटाया जा सकते ) की जा सकती है तथा उसके स्थान पर नई Information स्टोर की जा सकती है तो उसे erasable memory कहा जाता है
इसके विपरीत Non-Erasable Memory में स्टोर की गयी इनफार्मेशन को Erase नही की जा सकती है तो इसे Non-Erasable Memory कहलाता है
example:- ROM(read only memory)
Erasable Memory को पुन: निम्न प्रकार से वगीकृत किया जाता है
(a)वह memory जिसमे अपनी इच्छानुसार किसी memory में किसी location में erase किया जा सकते है तथा आवश्यकता पड़ने पर उसे नई information store किया जा सके
4.Volatile and Non-Volatile Memory
जिस Memory में data स्टोर करने के लिए electrical power supply की आवश्यकता होती है Volatile memory कहलाता है
Volatile Memory में स्टोर किये गए Information Power Supply off होने पर lose(नष्ट ) हो जाती है
जबकि Non-Volatile Memory में data स्टोर करने के लिए power supply की आवश्यकता नहीं होती है Non-Volatile Memory में एक बार स्टोर किये जाने के पश्चात् information (data) स्थायी (permanent) हो जाती है जब तक की जान बुझ कर न परिवर्तित किया जाये समस्त ROMs तथा Magnetic Memory Non-Volatile Memory होता है
5.Semiconductor and Non-Semiconductor Memory
(a)Semi-Conductor
(b)Non Semi-Conductor
- floppy disc
- cassette
- hard disc
- mangetic tapes
- magnetic core
- magnetic drum
Computer में प्रयुक्त Memory चुम्बकीय छल्लो के रूप में होती है
reference-https://www.javatpoint.com/classification-of-memory
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Classification of Memory In Hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(Classification of Memory In Hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे
“आपका comments हमारे लिए बहुमूल्य है “ *_*धन्यवाद