Stop and Wait ARQ in Hindi-स्टॉप और वेट ARQ क्या है ?

हेल्लो दोस्तों ! आपको पिछले वाले पोस्ट में error control technique के बारे में बताया जा चूका है आज इस पोस्ट में उसके Stop and Wait ARQ in Hindi के बारे में दिया गया है तो चलिए शुरू करते है

Stop-and –Wait ARQ

Stop-and-wait ARQ ,जो की सभी protocols में सबसे साधारण है की sender ,मान लेते है station A ,एक frame को ट्रांसमिट करता है और तब तक प्रतीक्षा करता है जब तक की यह receiver मान लेते है station B से कोई Positive Acknowledgement –ACK या Negative Acknowledgement –NACK प्राप्त नहीं कर लेता है यदि station B को frame सही सलामत प्राप्त होता है

तो वह sender को ACK भेजता है अन्यथा NACK प्राप्त भेजता है ACK प्राप्त होने के बाद sender station A एक नया frame station B को भेजता है और NACK प्राप्त होने के बाद यह पहले भेजे गए frame को दुबारा station B को भेजता है

इसको निम्न लिखित डायग्राम से देखा जा सकता है

Stop and Wait ARQ in Hindi

damaged अथवा lost frame की समस्या को सुलझने के लिए sender एक timer से सुसज्जित होता है lost ACK की स्थिति में sender पहले भेजे गए frame को पुन: send करता है जिसमे एक frame को भेजने के बाद sender का timer start हो जाता है और timer के stop होने से पहले ही यदि sender को ACK प्राप्त हो जाता है तो यह अगला frame send करता है परन्तु यदि timer के stop होने तक sender को ACK प्राप्त नहीं होता है तो वह इसे lost ACK मानता है

इसे भी जाने –

और उस frame को पुन: send करता है damaged frame की समस्या ,transmission के दौरान noise के कारण corrupt होने की स्थिति को सुलझाने के लिए इसमे NACK की अवधारणा है यदि receiver होने से corrupted frame प्राप्त करता है तो वह sender को एक NACK frame send करता है जब timer के stop होने से पहले ट्रांसमीटर को NACK प्राप्त होता है तो वह अब से पहले भेजे गए frame को पुन: receiver को send करता है इस अवधारणा को निम्न लिखित को दर्शाता है

Stop and Wait ARQ in Hindi

ARQ (stop and wait ARQ) का मुख्य लाभ यह है की इसकी सरलता और इसे minimum buffer size की आवश्यकता होती है परन्तु लम्बे communication link में यह अधिक प्रभावशाली नहीं है

Stop and Wait ARQ in Hindi

reference-https://www.geeksforgeeks.org/stop-and-wait-arq/
निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(Stop and Wait ARQ in Hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों  के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(सम्बन्धित) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके  answer अवश्य करेंगे Thank

Leave a Comment