Type of Errors in Hindi-टाइप ऑफ़ एरर क्या है?

इस article में आपको Type of Errors in Hindi  होते है उनके बारे में बताया गया है तो चलिए शुरू करते है

Types of Error

Communication में विभिन्न हस्तक्षेप सिगनल की timing और shape को परिवर्तित कर सकते है यदि सिग्नल binary encoded data को carry कर रहा है तो ऐसे परिवर्तित डाटा का अर्थ भी परिवर्तित कर सकता है इन error को दो प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है –

1.Single bit Error

2.Burst Error

इसे भी पढ़े-

1.Single bit Error –

single bit error का अर्थ है की दी गए data unit जैसे एक byte ,character अथवा data unit में से केवल एक bit 1 से 0 में अथवा 0 से 1 परिवर्तित हो गई है

इसको आप निचे डायग्राम दिया गया है

Type of Errors in Hindi

serial data transmission में इस प्रकार की error होने की सम्भावना अत्यंत क्षीण होती है ऐसे क्यों ,यह समझने के लिए मान लेते है की sender डाटा को 10 Mbps की दर से send कर रहा है इसका तात्पर्य है की प्रत्येक बिट 0.1 माइक्रो सेकंड में ट्रांसमिट हो रही है एक single bit error उपस्थित होने के लिए noise के लिए 0.1 माइक्रो सेकंड की अवधि चाहिए जोकि अत्यंत दुर्लभ है

यधपि parallel data transmission का प्रयोग किया जा रहा है तो एक single bit error उपस्थित हो सकती है example के लिए ,यदि एक समय में 16 bits के word को भेजने के लिए 16 wires का प्रयोग किया जा रहा है और उनमे से एक वायर noisy है तो प्रत्येक word में एक बिट corrupt हो जाती है

2.Burst Error

burst error का अर्थ है की एक डाटा unit में दी अथवा बिट्स 1 से ओ में अथवा 0 से 1 में परिवर्तित हो गई है burst error का यह अर्थ कदापि नहीं है की यह error continuous bits में ही उपस्थित होगी

burst error की लम्बाई को पहली corrupt bit से अंतिम corrupt bit तक मापा जाता है इनके मध्य की कुछ bits corrupt नहीं भी हो सकती है

Type of Errors in Hindi

सामान्यत: burst error serial data transmission में उपसिथत होती है सामान्य: noise की duration single bit की अवधि से अधिक होती है जिसका तात्पर्य है की noise data को प्रभावित करती है यह bit के एक set को प्रभावित करती है जैसे की उपरोक्त डायग्राम दर्शाया गया है प्रभावित होने वाली बिट्स की सख्या data rate और duration of noise पर निर्भर करती है

reference- https://www.scribbr.com/statistics/type-i-and-type-ii-errors/

निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(Type of Errors in Hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों  के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(Type of Errors in Hindi) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके  answer अवश्य करेंगे Thank

Leave a Comment