Print php in hindi-php प्रिंट क्या है ?

hello दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Print php in hindi के बारे में बताया जा रहा है की क्या होता है कैसे प्रयोग किया जाता है तो चलिए शुरू करते है

PHP print का परिचय

PHP में आउटपुट को display  करने के लिए echo और print का प्रयोग किया जाता है php में echo की ही तरह print भी एक लैंग्वेज(language) construct) होता है यह कोई function नहीं है

PHP में print आउटपुट display करने का एक ट्रेडिशनल(traditional) तरीका होता है यदि आप c language से familiar है तो print आपको ज्यादा एप्रोप्रियेट(appropriate) लगेगा

PHP  में print एक function की तरह ही behave करता है यदि आप आउटपुट को function के द्वारा या function के सन्दर्भ में प्रयोग करना चाहते है तो ऐसी सिचुएशन(situation) में आपको PHP print को ही प्रयोग करना चाहिए

syntax of PHP print

PHP print का general syntax आपको निचे दिया जा रहा है

print “string $variableName”;

PHP में print को single quotes के साथ भी प्रयोग किया जा सकता है आप चाहे तो print को parenthesis के साथ भी प्रयोग कर सकते है

print(“string $variableName”);

PHP में echo की ही तरह print में भी हटमल(html) को डिफाइन की जा सकती है

php echo की ही तरह print में भी html डिफाइन की जा सकती है

print”<tag Name>text</tagName>”;

Difference between php echo & print

users में php echo और print same ही लगते है लेकिन इनमे कुछ important difference पाए जाते है की  इनके बारे में निचे बताया जा रहा है

return value

PHP में echo की कोई value को return नहीं करता है इसे आप function के context में नही प्रयोग कर सकते है जबकि php में print1 को return करता है इसे आप expresstions में प्रयोग कर सकते है

$res=print”Today is someday”;  //$res will हवे 1 as value
if($res==1)
{
   print “hello reader”;
}

no multiple arguments

PHP में echo को multiple arguments को प्रोसेस कर सकते है इसके लिए आप सभी arguments को comma(,) से separate करके quotes में डिफाइन करते है

echo “hello”,”reader”,”$variableName”;  //multiple arguments possible with echo

लेकिन आप php में echo एक बार में सिर्फ एक ही arguments को प्रोसेस करता है की php print में आप comma(,) से separate करके एक बार में 2 strings नहीं print कर सकते है

print “hello”,”reader”,”$variableName”; //invalid. Multiple argument not possible with print

print”hello reader $variableName”;  //valid only one argument is allowed with print .

speed

क्योकि PHP में echo में return value नहीं सेट की जा सकती है इसलिए echo की प्रोसेसिंग print से फास्ट(fast)  होती है

example of PHP print

PHP में print का प्रयोग करने का सरल example आपको निचे दिया जा रहा है

<?php
$name=”hindi”;
print”<h2>c3 $name school</h2>”;
?>

इसका आउटपुट आपको निचे दिया जा रहा है

Print php in hindi

reference-https://www.geeksforgeeks.org/php-echo-print/

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Print php in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये | अगर कोई topic से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

2 thoughts on “Print php in hindi-php प्रिंट क्या है ?”

Leave a Comment