हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको pl/sql in hindi के बारे में आपको बताया जा रहा है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
PL/SQL का परिचय
PL/SQL का पूरा नाम (procedural language/structure query language) होती है इसे 90 के दशक में SQL की क्षमताओ को बढाने के लिए ही oracle corporation के द्वारा बनाया गया था जिसे PL/SQL programming language के procedual के गुणों के साथ ही SQL का समायोजन होता है PL/SQL के कुछ important point आपको निचे दिया जा रहा है
- PL/SQL पूर्णत: (portable) ,high performance transaction processing language होता है
- PL/SQL एक interpreted तथा operating system से independent पूर्वनिर्मित programming environment प्रदान करती है
- sql plus interface की सहायता से PL/SQL को command line से ही चलाया जा सकता है
- बाह्य programming language के द्वारा भी database को direct(प्रत्यक्ष) रूप से call किया जा सकता है
- PL/SQL का सामान्य रचनाक्रम अथवा syntax ADA व् pascal programming language की भाति होती है
feature of PL/SQL
PL/SQL के feature आपको निचे दिया जा रहा है
- PL/SQL पूर्ण रूप से sql से साथ ही integrated होता है
- यह एक विशाल error checking को प्रदान करता है
- इसमे विभिन्न data types को प्रदान किये जाते है
- यह विभिन्न प्रकार की programming के format में प्रदान करती है
- इसमे हम functions और procedures की सहायता से ही structured programming को कर सकते है
- यह एक object oriented programming का समर्थन करता है
- इसकी सहायता से web applications और server pages को भी बनाया जा सकता है
- PL/SQL database में एक समय पर statement के पुरे collection को भेजने की क्षमता को प्रदान करता है यह application के लिए network traffic को कम करती है और उच्च क्षेणी(category) का प्रदर्शन करता है
- यह programmer की उत्पादन क्षमता को भी बढाती है क्योकि यह database में query ,transform व data को update भी कर सकते है
- यह अपने श्रेष्ट गुणों जैसे की exception handling ,encapsulation ,data hiding और object oriented data types के कारण यह भी डिजाईन और debugging में लगते वाले समय को भी बचाती है
- PL/SQL का प्रयोग करके बनायीं गयी application को पूर्णत: सुबहय अथवा portable होती है
- PL/SQL high level की security को प्रदान करती है
- PL/SQL पूर्व में परिभाषित sql के packages पर कार्य करने की क्षमता को भी प्रदान करती है
REFERENCE-https://www.tutorialspoint.com/plsql/index.htm
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(pl/sql in hindi) या post अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये और -अगर कोई topic(sql data type in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे