वनों की कटाई तथा इसके प्रभाव-deforestation and its effects in hindi

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको deforestation and its effects in hindi  के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

वनों की कटाई तथा इसके प्रभाव(deforestation and its effects)

वन किसी भी देश के पर्यावरण के प्रमुख अंग तथा महत्वपूर्ण प्राकृतिक संपदा होते हैं बढ़ती हुई जनसंख्या की खाद्य तथा इंधन की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए वनों की कटाई की जाती है उद्योग लगाने हेतु सड़क निर्माण हेतु आवास हेतु ,कृषि उत्पादन हेतु चारण हेतु बाघ बनाने हेतु विद्युत परियोजनाओं हेतु वनों की कटाई की जाती है

इंधन की पूर्ति हेतु लगभग 135 मिलियन टन लकड़ी की आवश्यकता 1980 ई0 में हुई थी जिसकी मात्रा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है 42 से 45% कास्ट का उपयोग उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आवश्यक है हमारे देश में वन नष्ट होने की दर लगभग 1.5 मिलियन प्रति हेक्टेयर प्रतिवर्ष है मृदा अपरदन बाढ़ आना अकाल सूखा इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं में वृद्धि हुई है भारतवर्ष  में वनस्पति आवरण 1%  प्रति वर्ष की दर से अनावृत हो रही है यदि यही क्रम जारी रहा तो इससे मेहमानों को होगी इसी का परिणाम है कि हमारी बहुमूल्य संपदा तेजी से विलुप्त होती जा रही है या विलुप्त होने के कगार पर है

इसे भी पढ़े –गिरता भूजल स्तर

बिरयुबेकर के अनुसार विश्व में लगभग 1980 -1900 में 7000 मिलियन हेक्टेयर वन क्षेत्र था जो धीरे-धीरे घटकर 1995 तक लगभग 800 मिलियन आ गया है तथा 2000 में 230 मिलियन आ गया केंद्रीय वन आयोग के अनुसार भारतवर्ष में 75 मिलीयन हेक्टेयर वन क्षेत्र था आहार एवं कृषि संगठन के अनुसार भारत वर्ष में 1982 से 1900 के बीच में लगभग 1.44 मिलियन वनों की कटाई हुई यदि हो रही हो तो बचे हुए बंधुओं के संस्कृत के लुप्त हो जाने का खतरा है

कटाई के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं

  1. स्थानांतरित जुदाई
  2. कृषि का विस्तार
  3. मानव की गतिविधियों जैसे खनन खुदाई सिंचाई वनों की आग आदि का प्रभाव
  4. वन उत्पादों का अत्यधिक व्यवसायिक उपयोग
  5. बृहद वादों के जलग्रहण क्षेत्रों में वनों का जलमग्न होना
  6. कीटो,पीडकजीओ तथा कवको का आक्रमण
  7. औद्योगिकरण
  8. मानव तथा मवेशियों की जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि
  9. मवेशियों को चराना
  10. जनसख्या साधारण में अत्यधिक वृद्धी
  11. शहरीकरण
  12. पहाड़ों पर सड़कों का निर्माण

वनों से होने वाले परेशानियां हानियां

  1. राष्ट्रीय आय में कमी
  2. हिमस्खलन मृदा जल का स्तर नीचे हो जाना
  3. चरागाह समाप्त
  4. ईंधन की आपूर्ति बंद
  5. इमारती लकड़ी में कमी
  6. जैव विविधता नष्ट
  7. मोम कथा लाल गौड़ साहब इत्यादि गो उपज की उपस्थिति नहीं
  8. जड़ी बूटियां विनाशक
  9. औद्योगिक कच्चा माल उपलब्ध ना होने

वनों की कटाई से होने वाले अप्रत्यक्ष हानियां है

  1. मरुस्थल प्रसार
  2. वायु आदित्य में कमी
  3. मृदा अपरदन वृद्धि
  4. परिवर्तन कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि
  5. बाढ़ नियंत्रण संभव नहीं

deforestation and its effects in hindi

reference-https://www.pachamama.org/effects-of-

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(deforestation and its effects in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(deforestation and its effects in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

2 thoughts on “वनों की कटाई तथा इसके प्रभाव-deforestation and its effects in hindi”

Leave a Comment