हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको function of ecosystem in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
पारिस्थितिकी तंत्र के कार्य(function of ecosystem)
पारिस्थितिक तंत्र में जैविक व अजैविक घटक आपस में संबंधित होती है जो पारिस्थितिक तंत्र में एक ही समय में मुख्य रूप से दो प्रक्रिया चल रही होती है
- उर्जा का प्रवाह(energy flow)
- जैव भू रसायनिक चक्र(bio-geo-chemical cycle)
उर्जा का प्रवाह एक दिशा में और जैव भू रसायनिक चक्र के रूप में होता है
इसे भी पढ़े –What is food chain in hindi-पारिस्थितिक तंत्र में खाद्य श्रृंखला
- ऊर्जा का प्रवाह-उर्जा को अनंत काल तक बारंबार उपयोग नहीं किया जा सकता है क्योंकि हर लेवल(level) पर उर्जा का हास्य व उपयोग होता है जैसे सौर ऊर्जा को हरे पादप (इन्हें प्रोड्यूसर यानी उत्पादक कहेंगे) प्रकाश संश्लेषण द्वारा रासायनिक ऊर्जा में बदल देते हैं
diagram
अब शाकाहारी जीव इन पादप कार्बनिक का उपभोग करते हैं जिससे रासायनिक उर्जा उन तक चली जाती है शाकाहारी की मांसाहारी उपभोग को कहते हैं जिससे ऊर्जा का प्रवाह अगले स्तर तक हो जाता है इस बीच में ऊर्जा का ऊष्मा के रूप में या कार्य करने में यांत्रिक ऊर्जा के रूप में उपयोग/हाश्य हो जाता है सामान्यतया कुल उर्जा का 90% हर level पर प्रयोग हो जाता है और 10% अगले लेवल तक ट्रांसफर होती है
जैव भू रासायनिक चक्र(bio geo chemical cycle)- जो कार्बनिक पदार्थ उत्पादों द्वारा संश्लेषित किए जाते हैं वे उपभोग द्वारा खा लिए जाते हैं अब पृथक करने वाली decomposers द्वारा उपभोक्ता के शरीर में सारा कार्बनिक पदार्थ अकार्बनिक में तोड़ दिया जाता है जो फिर से उपभोक्ता की संश्लेषण क्रियाओं द्वारा कार्बनिक पदार्थ में बदल दिया जाता है इस प्रकार द्रव्य प्रकृति में घूमता रहता है इसका रूप परिवर्तन हो सकता है
इस प्रकार पोषक पदार्थों का निर्जीव वातावरण जैसे मृदा,पत्थर,वायु जल से सजीव के बीच चक्रीय प्रवाह को जैव भू रसायनिक चक्र कहते हैं
पारिस्थितिक तंत्र की प्रकृति(nature of ecosystem)
किसी भी जीव समूह को निरंतर अस्तित्व में रहने के लिए उर्जा की निरंतर पूर्ति और आवश्यक रासायनिक तत्वों का चक्रीय प्रवाह आवश्यक होता है इस प्रकार जैविक व अजैविक वातावरण आपस में मिलकर निरंतर प्रतिक्रिया करते हैंइन सबको ही पारिस्थितिक तंत्र की प्रकृति कहा जाता है किसी भी ecosystem की प्रकृति में निम्न तत्व होते हैं
- जैव समूह
- जंतु व वनस्पति समुदाय
- जैव समूह का समाप्त होना और नये जैव समूह द्वारा उसका स्थान ग्रहण करना
- उर्जा का निरंतर प्रवाह
- रासायनिक तत्वों का निरंतर चक्रीय प्रवाह
पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा
ecosystem में हर level पर ऊर्जा का हास्य उपयोग होता रहता है हरे पेड़ पौधे सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलते हैं इन ऊर्जा का लगभग 90% भाग विभिन्न कार्यों जैसे स्वसन ,गति आदि में उपयोग कर लिया जाता है कुछ ऊष्मा के रूप में व्यय जाता है यह उपयोग/व्यय प्रत्येक level पर होता है शेष लगभग 10% ऊर्जा अगले लेवल(level) पहुंचती है
reference-https://byjus.com/biology/ecosystem/#:~:text=The%20functio
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(function of ecosystem in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(function of ecosystem in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद