What is JavaScript Arrays in hindi-जावास्क्रिप्ट ऐरे क्या होता है?

हेल्लो दोस्तों ! आज इस पोस्ट में जावा स्क्रिप्ट के बारे में बताया गया है की JavaScript Arrays in hindi क्या होता है कैसे काम करता है और भी बहुत कुछ दिया गया है तो चलिए शुरू करते है

javascript arrays का परिचय

arrays एक ही तरह की values का कलेक्शन(collection) होता है एक तरह की वैल्यू से मतलब यह है की या तो केवल string या केवल integers या फिर floating point numbers आदि arrays को बहुत सारे variable को create करने के लिए problem से बचने के लिए प्रयोग किया जाता है जैसे की यदि आप 200 employees के नाम को स्टोर करना चाहते है

तो उसके लिए आपको 200 variable को create करने की जरुरत नहीं है आप एक array को create कर सकते है जिसमे आप 200 नाम को स्टोर किये जा सकते है ऐसा करने से programmers का time भी बचता है

arrays का हर element uniquely identify किया जा सकता है array को values को indexing के द्वारा स्टोर करता है लेकिन ये बात हमेशा याद रहे की array की index zero से शुरू होती है

इसलिए आप बताये गए example में पहला नाम 0 से index पर और आखिर नाम 199 index पर होगा array की किसी भी वैल्यू को आप array के नाम और उसके index number के द्वारा access कर सकते है

आपको ये बात भी हमेशा याद रखना चाहिए की javascript में arrays के object है इसलिए आप इनको new keyword के द्वारा create करते है हालाकि javascript आपको directly values को put करने का option भी provide करती है लेकिन तब भी आप javascript में array को object ही रहते है

creating javascript arrays

javascript में आप arrays के 2 तरह से create किये जा सकते है ये दोनों ही तरीके अलग अलग situation के according प्रयोग किये जाते है

  • directly-इस तरीके में आप array को create करने के साथ ही आप वैल्यू भी डालते है ये array को create करने का combined तरीका है
  • with new keyword-इस तरीके में आप array को object की तरह ही create करते है इस तरीके में आप पहले array को create किया जाता है और बाद में values डाली जा सकती है आप चाहे तो साथ में ही values को डाल सकते है इसके लिए आप array object का constructor का प्रयोग करते है

दोनों ही तरीके अलग अलग situations में need के according प्रयोग किये जा सकते है जिसके बारे में आपको निचे बताया जा रहा है

directly (combined way)

इस तरीके में array को create करना बहुत ही simple होता है जिसका structure निचे दिया जा रहा है

var array_Name=[value1,value2,......valueN];

इस तरीके में var keyword के बाद में array का नाम लिखा जाता है array का नाम unique होना चाहिए array के नाम के बाद assignment operator को लगाकर angular brackets में array की values दी जाती है values को comma से separate किया जाता है जिसका example आपको निचे दिया जा रहा है

<html>
<head>
<title>java script array demo</title>
</head>
<body>
<script type=”text/javascript”>
Var empName=[“Sam”,”Sally”,”Tina”,”Ashwani”,”Vinay”];
for(i=0;i<5;i++)
{
     Document.write(empName[i]”,\n”);
}
</script>
</body>
</html>

उपर दिए गए script में निचे दिया गया web page को generate करता है

with new keyword

इस तरीके से array को create करने के लिए आप new keyword का प्रयोग करते है ये कोई object को create करने जैसा ही होता है जिसका structure निचे दिया जा रहा है

Var array_Name=new Array();
Array_Name[0]=value1;
Array_Name[1]=value2;
…..
….
Array_Name[n]=valueN;

यदि आप values भी साथ में ही डालना चाहते है तो आप निचे दिया गए structure सेarray को create कर सकते है

var array_name=new array(value1,value2);

उपर वाले तरीके में पहले array को create किया गया है उसके बाद में index numbers के द्वारा values दी गए है निचे वाले तरीके में array object के constructor के द्वारा values को put की गयी है ये values constructor automatically index members को assign कर देता है जिसका आपको example निचे दिया जा रहा है

<html>
<head>
<title>javascript new keyword demo</title>
</head>
<body>
<script type=”text/javascript”>
Var empName=new array(“Angelina”,”,sam”);
For(i=0;i<2;i++)
{
  Document.wrtie(empName[i]);
}
</script>
</body>
</html>

उपर दिए गए script में आपको निचे दिया गया webpage को generate करता है

javascript arrays length property

javascript आपको array object के साथ ही length property को provide करती है ये property आपके array की length को hold करती है इस property को access करने का structure निचे दिया जा रहा है

array_Name.length;

आप चाहे तो इस property को loop control करने के लिएय भी प्रयोग कर सकते है जिसका आपको example निचे दिया जा रहा है

<script type=”text/javascript”>
Var empAge=new array(24,42,22,55,23,30);
Document.write(“length of array is “+empAge.length);
For(var i=0;i<empAge.length;i++)
{
   Document.write(empAge[i]);
}
</script>
JavaScript Arrays in hindi

reference-https://javascript.info/array

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(JavaScript Arrays in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(JavaScript Arrays in hindi)से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject(JavaScript Arrays in hindi) के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

2 thoughts on “What is JavaScript Arrays in hindi-जावास्क्रिप्ट ऐरे क्या होता है?”

Leave a Comment