Intersection DBMS in hindi-चौराहा dbms हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Intersection DBMS in hindi के बारे में पूरी तरह डिटेल्स से बताया गया है तो चलिए शुरू करते है 

INTERSECTION(∩)

INTERSECTION ऑपरेशन को सिम्बल (Symbol) द्वारा दर्शाया अर्थात् रिप्रेजेन्ट (Represent) किया जाता है। इसका परिणाम एक ऐसा रिलेशन (Relation) होता है, जिसमें वे सभी ट्यूपल्स (Tuples)/रिकॉर्ड्स (Records) सम्मिलित होते हैं, जो दोनों रिलेशन्स (Relations) टेबल्स (Tables) में होते हैं।

यदि R1 और R, दो यूनियन कम्पेटिबल रिलेशन्स (Union Compatible Relations) हैं तो R3 = R1 R2 का परिणाम एक ऐसा रिलेशन (relation) हागा जिसमें वे सभी ट्यूपल्स (Tuples)/रिकॉर्ड्स (Records) सम्मिलित होंगे, जो Rऔर R2 दोनों में होंगे।

इसे भी जाने –

उदाहरण – मान लीजिए कि R1 और R2 दो रिलेशन्स (Relations) हैं, जिसमें R1, में उन कर्मचारियों के रिकॉड्स

(Records) स्टोर हैं, जो Project1 पर कार्य करते हैं तथा R2, में उन कर्मचारियों के रिकॉर्ड्स (Records) स्टोर हैं, जो Project2 पर कार्य करते हैं।

EMPCodeName
101RAM
103SHYAM
104MOHAN
106SUNIL
107ASHWANI
R1 Table data
EMPCodeName
101RAMESH
105NITU
107MOHIT
109ROHIT
R2 Table data

तो R1 एवं R2 का इन्टरसक्शन (Intersection) अर्थात R1∩ R2 अग्रवत होगा

EMPCodeName
101RAMESH
107MOHIT
R1 ∩ R2 Table list

Notes-INTERSECTION एक कॉम्यूटेटिव ऑपरेशन (Commutative Operation) है; अर्थात्

R⋂R2 = R2⋂R1

INTERSECTION एक एसोसिएटिव ऑपरेशन (Associative Operation) भी है; अर्थात्

Ry(R2 R3) = (R1R2) ⋂ R3

reference – https://www.tutorialspoint.com/explain-intersection-operation-in-relational-algebra-dbms

Intersection DBMS in hindi

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Intersection DBMS in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(Intersection DBMS in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment