What is communicating in hindi-संचार क्या होता है ?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको communicating in hindi   के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

8. संचार (Communicating)

संचार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें निर्देशों, विचारों, जानकारियों आदि को संगठन में कार्य करने वाले किसी व्यक्ति द्वारा पारेषित, प्राप्त तथा समझा जाता है।

इसे भी पढ़े –what is co-ordinating in hindi-समन्वय क्या होता है?

संचार के अवयव (Components of Communication)-संचार के मुख्य अवयव हैं

diagram

संचार का उद्देश्य आवश्यक जानकारी उस व्यक्ति तक पहुँचाना जो इस जानकारी का प्रयोग बेहतर कार्य निष्पादन तथा सक्रिय सहयोग के लिए करता है। यदि सूचना, निर्णय आदि को प्रभावी एवं दक्षतापूर्वक संचारित किया जाये तो प्रबन्धन भी कुशलता एवं प्रभावी ढंग से अपना कार्य कर पायेगा।

संचार चिन्हों के द्वारा सूचनाओ को आसाद प्रदान करने के लिए एक प्रक्रिया होती है किसी भी सुचना को दूसरी तरफ पहुचने के लिए संचार की आवश्यकता होती है

communication या संचार का अर्थ होता है सूचनाओ या फिर किसी भी डाटा को आदान प्रदान करना होता है आज के समय की बाद करे तो आज के modern life में communication यानि की संचार की आवश्यकता होती है इस लिए communication के वजह से आज कोई भी व्यक्ति किसी न किसी से तरह से पूरी दुनिया से जुदा हुआ है संचार के इस क्रांति ने हमारे जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है

आज के इस युग में टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में संचार से बहुत से साधन उपलब्ध हो चुके है

 communicating in hindi

reference- https://fullstackgyan.com/

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल( communicating in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक( communicating in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment