हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको industrial organisation in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Contents
औद्योगिक संगठन (Industrial Organisation)
“संगठन, किसी उपक्रम में होने वाली गतिविधियों को परिभाषित करना तथा समूह बनाना और उनके अधिकारों में मध्य सम्बन्ध स्थापित करने की क्रिया है।”यह एक ऐसी व्यवस्था है जो किसी कारखाने या प्रतिष्ठान का सफल संचालन कर सके।
मूने तथा रेले (Mooney and Reily) के अनुसार, “समान उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रत्येक मानव एसोसियेशन को संगठन कहते हैं।
ओलिवर शेल्डन (Oliver Sheldon) के अनुसार, “प्रशासन द्वारा निर्धारित नीतियों एवं उद्देश्यों को कार्यान्वित करने के लिए प्रबन्ध जिस तन्त्र का प्रयोग करता है, उसे संगठन कहते हैं।”
इसे भी पढ़े –What is management in hindi-प्रबंधन क्या होता है
डा० विलियम आर. स्प्रीगल (Dr.W.R.Spriegal) के अनुसार, “संगठन वह तन्त्र है जोकि प्रशासन (Administration) एवं प्रबन्ध (Management) के बीच समन्वय स्थापित करता है।”
संगठन की आवश्यकता (Necessity of Organisation)
किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान के बढ़ते हुए आकार, विनिर्माण के नये और जटिल तरीके, उपक्रमों में बढ़ती प्रतिस्पर्धा तथा श्रमिकों की समस्या ऐसे कारण हैं जो प्रत्येक औद्योगिक प्रतिष्ठान में संगठन की आवश्यकता को बढ़ाते हैं। अत: निम्न कारणों से एक अच्छा संगठन आवश्यक है
(i) उद्योग में बढ़ती जटिलता को कम करने के लिए,
(ii) बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते प्रतिष्ठान में लाभ कमाने के लिए,
(iii) संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए,
(iv) अधिकारों एवं दायित्वों का बटवारा करने के लिए,
(v) श्रम समस्यायें कम करने के लिए,
(vi) समन्वय तथा प्रयासों को दिशा निर्देश देने के लिए,
(vii) प्रशासन को सहयोग करने के लिए,
(viii) सृजनात्मक विचारों को एकत्र करने के लिए।
संगठन-प्रक्रिया (Process of Organisation)
संगठन प्रक्रिया के निम्न पद हैं
(i) सर्वप्रथम उद्देश्य, योजना, नीतियो आदि का निर्धारण करते हैं,
(ii) गतिविधियों का निर्धारण करते हैं,
(iii) गतिविधियों को अलग-अलग करके समूह में बाँटते हैं,
(iv) अधिकारों का विकेन्द्रीकरण करते हैं,
(v) दायित्वों का विकेन्द्रीकरण करते हैं,
(vi) अन्तर-सम्बन्ध (Inter-relationship) स्थापित करते हैं,
(vii) भौतिक सुविधायें एवं उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराते हैं, तथा
(viii) संगठन का चार्ट बनाते हैं।
reference-https://www.investopedia.com/terms/i/industrial-organization.asp#
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(industrial organisation in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर(industrial organisation in hindi) करे और आपको जिस टॉपिक() पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट() करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद