leaky bucket algorithm in hindi-लिकी बकेट अल्गोरिथम

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको leaky bucket algorithm in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

leaky bucket algorithm

यह एक traffic shaping mechanism है जोकि network को भेजे जाने वाली traffic की मात्रा और दर को control करती है

leaky bucket algorithm

leaky bucket algorithm डाटा दर के औसत करके अत्यधिक traffic को fixed rate traffic का आकार प्रदान करता है एक ऐसी bucket की कल्पना करते है जिसकी तली में के छोटा छेद है बाल्टी में पानी भरे जाने की दर fixed नहीं है यह भिन्न भी हो सकती  है

परन्तु बाल्टी में से इसके तली के छोटे छेद के कारण एक निश्चित दर पर पानी टपकता है इस प्रकार जब तक बाल्टी में पानी है तब तक बाल्टी से पानी के टपकने की हर बाल्टी में पानी भरे जाने की दर पर निर्भर नहीं करती है

जब बाल्टी पूरी भरी होती है तो उसमे और अधिक पानी भरने पर वह पानी उसके किनारों से बाहर गिर जाती है और नष्ट हो जाता है

इसी अवधारणा को network में packet पर भी लागु किया जा सकता है डाटा  के विभिन्न गतियो से source से आने पर विचार करते है मान लेते है की source 4 सेकंड के लिए 12 Mbps की दर से डाटा को सेंड करता है और अगले तीन सेकंड तक डाटा को सेंड नहीं करता है

जब अगले 2 सेकंड के लिए source पुन: 10 Mbps की दर से डाटा को सेंड करता है इस प्रकार 9 सेकंड में 68 Mbps डाटा को transmit होता है यदि leaky algorithm का प्रयोग किया जाता है तो 9 सेकंड के लिएय डाटा flow 8 Mbps होगा इस प्रकार निरंतर प्रवाह (constant flow) बना रहा है

bursty data and fixed rate data

reference-https://www.geeksforgeeks.org/leaky-bucket-algorithm/

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(leaky bucket algorithm in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(leaky bucket algorithm in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

2 thoughts on “leaky bucket algorithm in hindi-लिकी बकेट अल्गोरिथम”

  1. Badhiya Sir gfg is best souce, but we want to find easy to understand concept in Hindi explanation.

    Thank you

    Reply

Leave a Comment