PHP abstract classes in hindi-php अब्स्त्रक्त क्लासेज क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको PHP abstract classes in hindi  के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Introduction to PHP Abstract Classes

PHP5 में abstract classes और methods को introduce किया गया है। Abstract classes और methods object oriented programming के abstraction feature को implement करने के लिए use की जाती है।

Abstraction एक process होती है जिसमे programmer unnecessary data को hide कर लेता है और केवल वही data show करता है जो end user के सन्दर्भ में है। इससे program की complexity कम हो जाती है और efficiency (use करने में आसानी) बढ़ती है।

आइये अब abstract methods और classes के बारे में जानने का प्रयास करते है।

Abstract Methods

Abstract methods वे methods होते है –

  • जिनकी कोई definition (method body) नहीं होती है।  
  • जिनके सिर्फ नाम और parameters declare किये जाते है। 
  • जिन्हें abstract keyword के साथ declare किया जाता है। 

Abstract methods को सिर्फ abstract classes में define किया जाता है। इनकी body वह class provide करती है जो abstract class को inherit करती है।

Abstract Classes 

Abstract class वह class होती है जिसमें एक या एक से अधिक abstract methods होते है और जिसे abstract keyword द्वारा define किया जाता है। निचे abstract classes की कुछ महत्पूर्ण charcterstics दी जा रही है जो इन्हें दूसरी classes से अलग बनाती है। 

  • किसी abstract class का object नहीं create किया जा सकता है। ये ऐसी classes होती है जो सिर्फ inherit करने के लिए बनायीं जाती है। Abstract classes create करने का मुख्य कारण एक ऐसी template create करना है जो inherit करने वाली class को abstract methods को implement करने के लिए force कर सके। 
  • यदि किसी class में एक या एक से अधिक abstract method है तो यह अनिवार्य है की वह class भी abstract हो। 
  • एक abstract class में abstract methods के आलावा normal properties और methods भी declare किये जा सकते है। 
  • यह अनिवार्य है की abstract class को inherit करने वाली class abstract class में define किये गए सभी abstract methods की body define करे। 
  • Abstract class को inherit करने वाली class abstract classes और abstract methods को उसी visibility के साथ या फिर उससे कम secure visibility के साथ declare कर सकती है। 
  • Abstract class को inherit करने वाली class और abstract class के methods का signature पूर्ण रूप से match होना चाहिए। 

एक बात आपको हमेशा ध्यान रखनी चाहिए की abstract class multiple inheritance को support नहीं करती है। हालाँकि एक abstract class दूसरी abstract class को inherit कर सकती है लेकिन abstract class को inherit करने वाली normal class किसी दूसरी class द्वारा inherit नहीं की जानी चाहिए। 

Syntax of PHP Abstract Classes

PHP में abstract classes define करने का general syntax निचे दिया जा रहा है। 

<?php
[abstractKeyword] [classKeyword] [className]
{
Normal Properties…..
Normal Methods(with body)…….
[abstractKeyword] [visibilityMode] [functionKeyword] [functionName](arg-list);
}
?>

जैसा की आप ऊपर दिए गए syntax में देख सकते है class को abstract keyword के साथ define किया जाता है। Abstract method को argument list के बाद ही semicolon से end कर दिया जाता है उसकी body नहीं लिखी जाती है।

Example

निचे PHP में abstract classes को implement करने का simple उदाहरण दिया जा रहा है। 

<?php   // Parent abstract class
abstract class myAbstractClass
{ // Declaring normal function
public function baseFunction()
{
echo “This is base function. <br />”;
} // Declaring abstract function
abstract public function childFunction(); } // Normal Child class
class myNormalClass extends myAbstractClass
{ // Providing definition of abstract function in child class of abstract class
public function childFunction() 
{
echo “This is child function.”;
} } // Child class object
$obj = new myNormalClass; // Calling normal function of myAbstractClass
$obj->baseFunction(); // Calling abstract function of myAbstractClass
$obj->childFunction(); ?>

ऊपर दिया गया उदाहरण निचे दिया गया output generate करता है।

reference-https://www.geeksforgeeks.org/abstract-classes-in-php/

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(PHP abstract classes in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और आपको जिस टॉपिक पर आपको पढना या नोट्स(PHP abstract classes in hindi) चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स(PHP abstract classes in hindi) हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment