What is php constructor in hindi-php कोन्सत्रुक्टोर क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको php constructor in hindi  के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Introduction to PHP Constructor 

Constructor एक function होता है जो class के अंदर declare किया जाता है। जब भी class का कोई नया object create किया जाता है तो class constructor को automatically call करती है।

Constructor उन situations के लिए महत्वपूर्ण होता है जब object को use करने से पहले आप कोई initialization perform करना चाहते है जैसे की class member variables को values assign करना, database से connection establish करना आदि।

PHP 5 आपको special constructor function declare करने की सुविधा प्रदान करती है। PHP के पुराने version (PHP 4) में constructor class के नाम जैसा function create करके declare किया जाता था। लेकिन PHP 5 आपको इसके लिए special function __construct() provide करती है।

PHP 5 को पुराने version से compatible बनाने के लिए ये छूट दी गयी है की आप दोनों में से किसी भी तरीके से constructor declare कर सकते है। जब भी कोई object create होगा तो PHP सबसे पहले __construct() function को search करके execute करने का प्रयास करेगी।

यदि PHP को __construct function नहीं मिलता है तो वह class के नाम वाले function को ढूंढेगी और उसे execute करने का प्रयास करेगी।

Syntax of PHP Constructor Function    

PHP में __construct() function declare करने का general syntax निचे दिया जा रहा है।

function __construct($args-list)
{
// Statements to be executed when objects are created.
}

 
किसी भी normal function की तरह constructor function declare करने के लिए आप function keyword use करते है। इसके बाद double underscore लगाकर __construct() function का नाम लिखते है। Constructor function में आप arguments भी pass कर सकते है।

Examples of PHP Constructor  

PHP में constructor create करने का simple उदाहरण निचे दिया जा रहा है।

<?php   class myClass
{ // Defining constructor function
function __construct()
{
// Display message when object gets created.
echo “Object is created…”;
} } // Creating object
$myclass = new myClass; ?>

ऊपर दिए गए उदाहरण में जैसे ही myClass का object create किया जाता है तो constructor function call होता है और Object is created… message display होता है।

जैसा की मैने आपको बताया किसी भी normal function की तरह constructor function में भी arguments pass किये जा सकते है। इसका उदाहरण निचे दिया जा रहा है।

<?php   class myClass
{ // Defining argument to constructor function
function __construct($num)
{
echo “Object number $num is created”;
} } // Passing argument to constructor function while creating object.
$myclass = new myClass(5); ?>

ऊपर दिया गया उदाहरण निचे दिया गया output generate करता है।

PHP Constructor and Inheritance 

यदि child class में constructor function define किया गया है तो parent class का constructor नहीं call किया जाएगा। यदि आप parent constructor को भी call करना चाहते है तो इसके लिए आपको child class के constructor में parent class के constructor को इस प्रकार call करना होगा। 

parent::__construct() 

यदि child class कोई constructor define नहीं करती है तो implicitly parent class का constructor call किया जाता है। लेकिन ऐसा तब ही होता है जब parent class में constructor को private नहीं declare किया गया हो।

reference-https://www.geeksforgeeks.org/php-constructors-and-destructors/

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(php constructor in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर(php constructor in hindi) करे और आपको जिस टॉपिक पर आपको पढना या नोट्स(php constructor in hindi) चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment