8748 functional block diagram-8748 फंक्शनल ब्लाक डायग्राम हिदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको 8748 functional block diagram के बारे में पूरी तरह डिटेल्स से बताया गया है तो चलिए शुरू करते है

Microcontroller 8748

माइक्रोकंट्रोलर 8748 की फैमिली में 8048, 8049, 8035 तथा 8039 युक्तियाँ हैं। 8049 तथा 8048 एक समान है। असर यह है कि 8049 की ROM का साइज 8048 से दो गुना है तथा एक्जीक्यूशन स्पीड उच्च है। 8035 तथा 8039 पर ऑन-चिप मैमोरी नहीं है जबकि 8035 की एक्जीक्यूशन स्पीड 8048, 8039 तथा 8049 के समान ही है।

चित्र 13-1 में 8748 का फंक्शनल ब्लॉक डायग्राम दिया गया है।*

8748 में 1024 बाइट की EPROM, 12-बिट PC (program Counter), 8-बिट इन्टरवल टाइमर/काउन्टर, 2-सिंगल लेविल इन्टष्ट तथा 271/0 लाइन्स होती हैं। इसकी इन्सट्रक्शन्स की संख्या 96 से अधिक है। 80% इन्सटक्शन सिंगल बाइ टाइप हैं।

यूजर इसके ALU, कन्ट्रोल यूनिट तथा इन्सट्रक्शन रजिस्टर्स को एक्सैस नहीं कर सकता। प्रोग्राम काउन्टर/टाइमर एकमलेटर तथा प्रोग्राम स्टेटस वड (PSW) कानयताक (constants) बस पोर्ट (BusPort) तथा पोर्ट-2 की कुछ अन्य पिनो

डायग्राम

जैसे P20  óP23  पर आउटपुट किये जा सकते हैं। सिंगल चिप माइक्रोकम्प्यूटर का बस पोर्ट (Bus Port) एक स्ट्रोब्ड I/O के साथ बाइडायरेक्शनल I/O (bi-directional I/O Port with strobbed I/O) है। आउटपुट्स को statically लैच किया जा सकता है। परन्तु इनपुट्स को लैच नहीं किया जा सकता है।

इसे भी देखे –

इस प्रकार सिस्टम के बाह्य लॉजिक (external logic) को बस पोर्ट पर इनपुट डाटा तब तक स्थिर (stable) रखना चाहिए जब तक कि डाटा ‘read’ न कर लिया जाये। बस पोर्ट की समस्त 8-पिनों को इनपट अथवा आउटपट के लिए निर्धारित (assign) किया जाना चाहिए।

पोर्ट-1 तथा पोर्ट-2 दोनों सैकेन्डी I/O पोर्टस हैं जिनके अभिलक्षण बस पोर्ट से भिन्न (different) होते हैं। I/O पोर्ट-1 तथा 2 के पिनों को ‘high’ से ‘low’ कर 8-बिट पैरेलल डाटा प्राप्त किया जा सकता है।

reference-https://www.datasheetarchive.com/8748%2Btypical%2Bmic

निवेदन:-आप सभी से निवेदन(8748 functional block diagram) है की अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और इस वेबसाइट को अपने दोस्तों को भी जरूर बताये धन्यवाद

Leave a Comment