what is applications of 8096 in hindi-एप्लीकेशन का 8096 हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको applications of 8096 in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

16-बिट माइक्रोकन्ट्रोलर्स 8096/8097

8096 एक 16-बिट सिंगल चिप माइक्रोकम्प्यूटर है। इसमें एक 16-बिट CPU, एक उच्च गति की प्रोग्रामेबिल I/O यूनिट, एक ADC, एक सीरियल पोर्ट तथा डिजिटल से एनेलॉग कनवर्जन के लिए एक पल्स विड्थ मॉडुलेटेड आउटपुट उपलब्ध है। इन फंक्शनल यूनिट्स के अतिरिक्त अन्य सैक्शन होते हैं जो चिप के ऑपरेशन में सहायक होते हैं उदाहरणत: क्लॉक जेनरेटर तथा क्लॉक-बायस जेनरेटर। CPU तथा प्रोग्रामेबिल I/O के कारण 8096, अन्य माइक्रोकन्ट्रोलर्स से भिन्न है।

16-बिट माइक्रोकन्ट्रोलर 8096 के समूह में अन्य माइक्रोकन्ट्रोलर्स 8094/8095/8096/8097/8394/8395/ 8396/8397 हैं। ये सभी चिप्स उच्च स्पीड, उच्च परफॉर्मेन्स कन्ट्रोल फंक्शन्स के लिए डिजाइन की गयी हैं। इनके CPU बिट, बाइट तथा वर्ड ऑपरेशन्स को सपोर्ट करते हैं।

12 MHz इनपुट फ्रीक्वैन्सी के साथ 8096, 16-बिट योग 1 us में तथा 16×16 गुणा अथवा 32/16 बिट भाग (divide), 6-5us में कर सकता है। सामान्य अनुप्रयोगों में इन्सट्रक्शन एक्जीक्यूशन समय 1 से 2 माइक्रोसेकंड  होता है।

8096 में 4 उच्च गति की ट्रिगर इनपुट उपलब्ध है जो बाह्य ऑपरेशन (external events) के समयों (times) को रिकॉर्ड करती है। 6 उच्च गति की पल्स जेनरेटर आउटपुट, प्रीसैट टाइम्स पर बाह्य (external) ऑपरेशन को ट्रिगर करने के लिए उपलब्ध है। उच्च गति की आउटपुट यूनिट साथ-साथ टाइमर फंक्शन भी करती है। इस प्रकार के चार (four) 16-बिट टाइमर्स तुरन्त ऑपरेट किये जा सकते हैं।

चिप पर स्थापित एक ADC, एनेलॉग इनपुट चेनलों को 10-बिट डिजिटल में कनवर्ट कर सकता है। यह सुविधा केवल 8095, 8395, 8097 एवं 8397 में ही उपलब्ध है।

Applications of 8096

माइक्रोकन्ट्रोलर 8096 के मुख्य अनुप्रयोग निम्न प्रकार हैं

1. इन्डस्ट्रियल (Industrial)

मोटर कन्ट्रोल (Motor Control)

रोबोटिक्स (Robotics)

डिस्क्रीट एवं कन्टीनुअस प्रोसैस कन्ट्रोल (Discrete and Continuous Process Control)

न्यूमेरिक कन्ट्रोल (Numeric Control)

इन्टेलीजैन्ट ट्रांसड्यूसर्स (Intelligent Transducers)

2 इन्सटूमैन्टेशन (Instrumentation)

मेडिकल इन्सटूमेन्टेशन (Medical Instrumentation)

 द्रव एवं गैस क्रोमैटोग्राफ (Liquid and Gas Chromatographs)

ऑसिलोस्कोप (Oscilloscope)

3. कनज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (Consumer Electronics)

वीडियो रिकॉर्डर (Video Recorder)

 लेजर डिस्क ड्राइव (Laser Disk Drive)

हाई-एण्ड वीडियो गेम्स (High end Video Games)

4. गाइडैन्स एवं कन्ट्रोल (Guidance and Control)

मिसाइलों का नियन्त्रण (Missile Control)

 टॉरपीडो गाइडैन्स कन्ट्रोल (Torpede Guidance Control)

एयरोस्पेस गाइडैन्स प्रणालियाँ (Aerospace Guidance Systems)

5. डाटा प्रोसैसिंग (Data Processing)

प्लॉटर (Plotter)

 कलर तथा ब्लैक एण्ड व्हाइट कोपियर (Colour and B & WCopier)

विन्चेस्टर डिस्क ड्राइव (Winchester Disk Drive)

टेप ड्राइव (Tape Drive)

इम्पैक्ट एवं नॉन-इम्पैक्ट प्रिन्टर्स (Impact and Non-Impact Printers)

6. टेलीकम्युनिकेशन्स (Telecommunications)

मोडेम (Modem)

इन्टैलीजैन्ट लाइन कार्ड कन्ट्रोल (Intelligent Line Card Control)

7. ऑटोमोटिव (Automotive)

इग्नीशन कन्ट्रोल (Ignition Control)

ट्रांसमिशन कन्ट्रोल (Transmission control)

एन्टी-स्किड ब्रेकिंग (Anti-Skid Braking)

एमिशन कन्ट्रोल (Emission Control)

reference-https://www.eeeguide.com/features-of-8096-

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर( applications of 8096 in hindi ) करे और आपको जिस टॉपिक() पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट( applications of 8096 in hindi ) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment