हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Logical Operator in mysql in hindi में हम आपको बताएँगे की sql के द्वारा database को कैसे create तथा उसे प्रयोग किया जाता है तो चलिए शुरू करते है
लॉजिकल opertors (Logical Operators)
लॉजिकल operator दो पृथक् परिस्थितियों को एक साथ जोड़कर एक ही परिणाम प्रस्तुत करता है। ओरेकिल में प्रयोग किए जाने वाले तीन विभिन्न लॉजिकल opertors निम्नलिखित हैंI
AND operator—यह operator दोनों ही स्थितियों के सत्य होने पर परिणाम प्रस्तुत करता है।
उदाहरण 38– यह query (Query) EMPLOYEE table में स्थित केवल उन सभी कर्मचारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रयोग की जा रही है, जिनकी salary 20000 से अधिक और जिनके DEPTNO फील्ड की वैल्यू 10 है।
OR operator—यह opertors दोनों ही स्थितियों में से किसी स्थिति के सत्य होने पर भी परिणाम प्रस्तुत करता है।
इसे भी जाने –
- What is SQL in hindi?-SQL ओवरव्यू क्या है?
- Characteristies of SQL In Hindi-sql केरेक्टर क्या है?
- SQL parsing and execution in hindi-sql पार्सिंग एंड एक्षेकुतिओन क्या है?
- SQL Data Types in hindi-sql डाटा टाइप क्या है?
- PL/SQL in hindi-PL/SQL क्या है?
- PL/SQL syntax in hindi-PL/SQL सिंटेक्स क्या है?
- what is literals in hindi-लितेरल क्या होता है
उदहारण 39- यह query (Query) EMPLOYEE table में स्थित केवल उन सभी कर्मचारियों के नाम, Job तथा salary को दर्शाती है जिनका नाम S character से शुरू होता है अथवा जिनकी salary 13440 रुपये से अधिक है।
NOT operator—यह operator स्थिति के असत्य होने पर ही परिणाम प्रस्तुत करता है।
उदाहरण 40- यह query Employee table में स्थित उन सभी कर्मचारियों के नाम, Job तथा salary को दर्शाती है जिनकी salary 13440 रुपये से अधिक है तथा जिनका नाम S character से शुरू नहीं होता है।
reference-https://www.hindilearn.in/tut/sql/and%2C-or%2C-not-operator-in-hindi
निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(Logical Operator in mysql in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(Logical Operator in mysql in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(Logical Operator in mysql in hindi) देने के लिए धन्यवाद |