Concepts of workbook in hindi- कार्यपुस्तिका की अवधारणा हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट Concepts of workbook in hindi  में हम आपको बताएँगे की क्या होता है और कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है –

वर्कबुक एवं वर्कशीट की अवधारणाएं (Concepts of Workbook & Worksheet)

जब हम MS Excel को लोड करते हैं, तो Excel की Application विन्डो एक नई Workbook  के साथ खुलती है । Workbook  एक ऐसी File होती है जिसमें एक अथवा एक से अधिक स्प्रेडशीट्स अर्थात् वर्कशीट्स को संचित किया जा सकता है। MS Excel की Workbook  में By Default तीन स्प्रेडशीट्स अर्थात् वर्कशीट्स होती हैं।

Workbook  में वर्कशीट की संख्या को निर्धारित करने के लिए MS Excel के Tools menu में दिए गए ऑप्शन Option का प्रयोग करने पर प्रदर्शित होने वाले Options डायलॉग बॉक्स के टैब General को सेलेक्ट करके Sheets in new workbook स्पिन बॉक्स पर क्लिक कर वर्कशीट की संख्या को बढ़ा अथवा घटा सकते हैं। एक Workbook  में न्यूनतम् 1 तथा अधिकतम् 255 वर्कशीट्स हो सकती हैं।

वर्कशीट में सैल प्वॉइन्टर का विस्थापन (Moving Cell Pointer in WorkSheet)

Excel की वर्कशीट में डेटा टाइप करने अथवा उनका सम्पादन करने के लिए हमें एक सैल से दूसरे सैल में जाने की आवश्यकता होती है। यदि हमें वर्तमान हाईलाइट सैल में डेटा टाइप न करके किसी अन्य सैल में करना है, तो सैल प्वॉइन्टर को वांछित सैल में, Arrow ‘की’ अथवा माउस प्वॉइन्टर की सहायता से, ले जाकर डेटा टाइप करना होगा। इस कार्य को Cell Pointer को Move करना कहा जाता है ।

‘Key-board ‘ पर दी गई Arrow Keys की सहायता से इस कार्य को अत्यन्त सरलता से किया जा सकता है। निम्न तालिका में इन Arrow Keys एवं इनसे किए जा सकने वाले कार्यों को दिया गया है—

Arrow KeyArrow Key का कार्य
   →  Cell Pointer को एक कॉलम दाईं ओर ले जाने के लिए।
Cell Pointer को एक कॉलम बाईं ओर ले जाने के लिए।
Cell Pointer को एक Row ऊपर ले जाने के लिए ।
Cell Pointer को एक Row नीचे लाने के लिए।
Ctrl + ↑Cell Pointer को डेटा भरी हुई ऊपर की पहली Row पर ले जाने के लिए ।
Ctrl + ↓Cell Pointer को डेटा भरी हुई नीचे Row पर ले जाने के लिए।
Ctrl + →स्क्रीन पर प्रदर्शित पूरा पृष्ठ दाईं ओर ले जाने के लिए।
Ctrl + ←स्क्रीन पर प्रदर्शित पूरा पृष्ठ बाई ओर ले जाने के लिए।
HomeCell Pointer को पहली Row के पहले कॉलम पर लाने के लिए
EndEnd Mode सेट करने के लिए।
PgUpएक स्क्रीन ऊपर ले जाने के लिए
PgDnएक स्क्रीन नीचे लाने के लिए
Ctrl+Homeसबसे ऊपर की Row में पहले खाने पर जाने के लिए
Ctrl+Endस्प्रेडशीट में सबसे नीचे भरे हुए खाने में जाने के लिए
Alt+PgUpस्क्रीन पर प्रदर्शित पूरा पृष्ठ बाईं ओर ले जाने के लिए
Alt+PgDnस्क्रीन पर प्रदर्शित पूरा पृष्ठ दाईं ओर ले जाने के लिए
Concepts of workbook in hindi

reference – https://www.computerhope.com/jargon/w/workbook.htm#

निवेदन:- आप सब को अगर यह पोस्ट उपयोगी रहा हो तो आप(Concepts of workbook in hindi) अपने तक ही सिमित न रखे इसे दोस्तों(Concepts of workbook in hindi) के साथ भी शेयर जरुर करे आपका कीमती समय(Concepts of workbook in hindi) देने के लिए धन्यवाद |

Leave a Comment