हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको data Communication in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Data communication का परिचय
- computer network में जो भी computer information(सुचना) को send करता है अथवा जिस computer पर विभिन्न information को स्टोर होती है उसे source(सोर्स) कहा जाता है और जो computer information को receive(प्राप्त) करता है तो उसे receiver कहा जाता है
- एक source और receiver के मध्य data अथवा information के transfer को data communication कहा जाता है
- source से data को transmit करता है और receiver data को प्राप्त करता है data communication के अंतर्गत डाटा के transfer के प्रकार और transfer के दौरान data की security आती है data communication का data अथवा information की गुणवता से कोई सम्बन्ध नहीं है
- LAN के अंतर्गत data communication की interest ,resources को परस्पर शेयर करने के लिए ही computers को connect करने के लिए connectivity में होता है यधपि computers , के disk operating systems ,languages ,cabling और locations को भिन्न हो सकती है फिर भी बे परस्पर communicate कर सकते है और resources को शेयर कर सकती है
- data communication का उद्धेश्य rules and regulation के उपलब्ध कराना होता है ताकि भिन्न disk operating systems ,languages ,cabling और location वाले computers,resources को शेयर का सकते है
- data communication में इन नियमो और विनियमों(rules and regulation) को protocols और standard कहा जाता है
इसे भी जाने-
- IPv6 Protocol in Hindi-IPv6 प्रोटोकॉल क्या है?
- Type of Error in Hindi-टाइप ऑफ़ एरर क्या है?
- Framing in Hindi-फ्रामिंग क्या है?
data communication components
data communication के पाच प्रमुख components निम्नलिखित है
- message-communicate की जाने वाली information अथवा data message कहलाता है information के प्रचलित रूप(forms) है text,number,picture ,audio और video आदि
- sender-वह मशीन जो message को send करती है तो उसे sender कहलाता है यह एक computer ,workstation,telephone handset ,video camera आदि हो सकती है
- receiver-वह मशीन जो message को receive करती है तो उसे receiver कहलाता है यह एक computer,television आदि हो सकती है
- transmission medium-वह physical path जिसके द्वारा message को sender से receiver तक पहुचती है तो उसे twisted pair wire ,coaxial cable ,fiber optic cable और radio waves आदि transmission media के प्रमुख example है
- protocol-computer network में communication को control करने के लिएय ही rules और procedure का समूह protocol कहलाता है protocols commnicating devices के मध्य एक agreement को represent करता है बिना किसी protocol ,दो मशीनों को connect तो हो सकते है परन्तु उनके मध्य communication हो तो ऐसे में आवश्यक नहीं है जैसे की एक केवल मलयालय बोलने वाला person(व्यक्ति ) ,hindi बोलने वाले व्यक्ति से communicate नहीं कर सकेगा
reference-https://www.tutorialspoint.com/data_communicatio.
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(data Communication in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर(c++ pointer in hindi) करे और आपको जिस टॉपिक(data Communication in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद