HTML br tag in hindi-हटमल बर टैग क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको html br tag in hindi के बारे आपको बताया जा रहा है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरु करते है

Html <br> tag का परिचय

  • html में <br> tag को किसी text या paragraph में line को break करने के लिए प्रयोग किया जाता है ये tag उन situation के लिए important होता है जिनमे line break का महत्त्व होता है
  • example  के लिए यदि कोई poem या address को लिखते समय text line को break करने के लिए आप इस tag का प्रयोग कर सकते है
  • html <br> tag को line या paragraph के बीच में gap बढाने के लिए नहीं प्रयोग किया जाना चाहिए इसके लिए आप या तो अलग अलग paragraph tags का प्रयोग कर सकते है नहीं तो इसके लिए आपको CSS के margin property का प्रयोग करना चाहिए
  • html5 में इसी tag का एक advanced version को introduce किया गया है की जिसे <wbr> tag के नाम से जाना जाता है जहा पर <br> tag के द्वारा text line को break किया जाता है
  • वाही <wbr> tag के द्वारा आप browser को suggest कर सकते है की यदि screen size कम हो तो text line को कहा break किया जाना चाहिए

syntax of html <br> tag

html में <br> tag को डिफाइन करने के लिए general syntax आपको निचे दिया जा रहा है

some-text <br>some-text

जैसे की आप उपर दिए गए syntax में देख सकते है की tag को text के बीच में डिफाइन किया जाता है यह एक inline tag है html में <br> tag का कोई end tag नहीं होता है यह एक empty tag  होता है

XHTML में <br> tag को अलग प्रकार से डिफाइन किया जाता है जिसका आपको syntax निचे दिया जा रहा है

some-text <br/> some-text

जैसे की आप उपर दिए गए syntax में देख सकते है की XHTML में <br> tag को self closing tag के रूप में डिफाइन किया जाता है इसका मुख्य reason यह होता है की XML किसी भी tag को open  रखना allow नहीं करती है इसलिए जब भी आप XHTML में <br> tag का प्रयोग करेंगे तो इसे self closing tag के रूप में डिफाइन करेंगे

XHTML <br> tag का syntax में html में भी allow है इसलिए आपको XHTML का ही syntax का प्रयोग करना चाहिए क्योकि यह दोनों में allow है और इससे confusion नहीं होता है

attribute of html <br> tag

html <br> tag सभी global attribute जैसे की id,class आदि को support करता है

Example of html <br> tag

निचे दिए गए html में <br> tag के प्रयोग को निचे example के द्वारा समझाया जा रहा है

<html>
<head>
<title>html br tag demo</title>
</head>
<body>
<p> c3school website provide best
 site<br>javahindi is a famous
Hindi website<br> this website 
provide program with full output
</p>
</body>
</html>

Output

javahindi website provide best site
c3school is a famous Hindi website
this website provide program with full output
HTML br tag in hindi-हटमल बर टैग क्या है?

reference-https://www.tutorialspoint.com/What-is-the-correct-way-of-using-br-br-or-br-in-HTML

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(html br tag in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(html br tag in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे “आपका comments हमारे लिए बहुमूल्य है “   *_*धन्यवाद

2 thoughts on “HTML br tag in hindi-हटमल बर टैग क्या है?”

Leave a Comment