हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको data model in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
Definition of Data Model
- एक Data Model, Concepts का एक कॉलेक्शन (Collection) होता है
- जिसका प्रयोग किसी डेटाबेस के Structure को वर्णित करने के लिए किया जा सकता है।
- किसी Database Structure का तात्पर्य यह है
- कि Database में store किए जाने वाले Data के लिए Data Types, Relationships एवं Constraints को उस Database में परिभाषित करने से होता है।
- पारिभाषिक शब्दों में हम कह सकते हैं कि एक Data Model किसी Database के आर्गेनाइजेशन (Organization) का विवरण (Description) होता है।
- ज्यादातर Data models में डेटाबेस पर रिट्रीवल्स (Retrievals) एवं Updates किए जाने के लिए Basic Operations का एक Set भी सम्मिलित होता है।
- Data Model द्वारा Basic Operations उपलब्ध कराने के अतिरिक्त किसी Database Application के Dynamic Aspect अथवा Behavior को निर्दिष्ट करने के लिए डेटा मॉडल में सर्वसाधारण रूप से Concepts को सम्मिलित किया जाता है।
- यह Database Designer को Database पर निष्पादित किए जा सकने वाले Valid User-Defined Operations के एक सेट (Set) को निर्दिष्ट करने की अनुमति प्रदान करता है।
- दूसरी ओर, Basic Data Operations में इन्सर्ट (Insert), डिलीट (Delete), मॉडिफाई (Modify) अथवा रिट्रीव (Retrieve) को सम्मिलित किया जाता है।
- Behavior को निर्दिष्ट करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले Concepts, Object Oriented Data Models से सम्बन्धित है; परन्तु इन्हें पारम्परिक डेटा मॉडल्स (Traditional Data Models) में सम्मिलित किया जा रहा है।
reference-https://www.tutorialspoint.com/dbms/dbms_data_models.htm
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(data model in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(data model in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे