हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको relationship data model in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
Relational Data Model
Relational Data Model में डेटा को Rows अर्थात पंक्तियों एवं Columns अर्थात् स्तम्भों के स्वरूप में Organize अर्थात् व्यवस्थित किया जाता है, जो एक Table के समान होता है।
Relational Data Model में Table को Relation कहा जाता है। किसी टेबल की rows अर्थात् पंक्तियों को Tuples तथा Columns को एटीब्यूट्स (Attributes) कहा जाता है। एक Relational Database आपको विभिन्न Data-Items को एक या एक से अधिक टेबल में समूहित (Group) करने की अनुमति देता है और उन टेबल्स को Common Fields का प्रयोग करते हुए एक-दूसरे से Relate किया जा सकता है।
Relational Model डेटा को Organize अर्थात व्यवस्थित करने के लिए Tables का प्रयोग करता है। प्रत्येक Table, एक एप्लीकेशन Entity को Represent करता है और टेबल की प्रत्येक Row, उस Entity के एक Instance को Represent करता है।
प्रत्येक Row या Tuple किसी विशेष Entity के Attributes का Values को स्टोर करके रखता है। प्रत्येक Attribute किसी विशेष एन्टिटी (Entity) के किसी Feature या Property का विवरण देता है।
उदाहरण के लिए, निम्नांकित diagram में दर्शायी गयी एक Employee टेबल/रिलेशन, Employee एन्टिटा (Entity) को Represent करता है, जिसके चार Attributes हैं—EmpCode, Name, Desig nation gel Department i
डायग्राम
reference-https://www.tutorialspoint.com/dbms/relational_data_model.htm
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(relationship data model in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(relationship data model in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे