हेल्लो दोस्तों ! आज इस पोस्ट में principle of congestion control in hindi क्या होता है यह किस लैंग्वेज से बना होता है इसके फीचर क्या क्या होते है आज इस पोस्ट में बताया जायेगा तो चलिए समझते है
Contents
general principle of congestion control
computer network में congestion को नियंत्रित करने के सिद्धांत को निम्न दो ग्रुप में विभाजित कर सकते है
open loop
यह इस समस्या का समाधान अच्छी design जिसमे यह सुनिश्चित किया जाता है की पहले स्थान पर congestion की समस्या में उपस्थित नहीं होगी के द्वारा करता है इसमे ऐसे tool सम्मिलित होते है जो यह decision करते है की कब नए traffic को request करना करता है
कब और किस पैकेट को discard करना है एवं network में विभिन्न बिन्दुओ पर पैकेट्स को किस प्रकार से schedule किया जाना है एक सामान्य सचचाई यह है की ये network की वर्तमान स्थिति का ध्यान रहे बिना ही यह निर्णय करते है
इसे भी पढ़े –Repeater in Hindi-रिपीटर क्या है
closed loop
यह एक feedback loop की concept पर आधारित है जिसमे निम्न तीन भाग में सम्मिलित होते है
- सिस्टम को इसके लिएय monitor करना की कब और कहा congestion उत्पन्न हो रहा है
- इस information को उस स्थान पर pass,करना जहा actions किये जा सकते है
- समस्या का समाधान करने के लिए system operation को समायोजन करना
congestion के लिए subnet में monitoring के लिए मुख्य metrics निम्नलिखित है
- buffer space की न्यूनता के लिए सभी discard किए गए पैकेट्स की प्रतिशतता:
- औसत queue lengths
- time out और re-transmit किए गए packets की सख्या
- औसत packet delay
- packet delay का standard deviation
monitor की गए congestion information को निम्न प्रकार से प्रसारित अर्थात propagate किया जा सकता है
- congestion का पता लगने पर router traffic source को एक पृथक warning packet भेजता है
- प्रत्येक field में के बिट अथवा field को reserve किया जा सकता है जब router को congested अवस्था का पता चलता है तो यह पड़ोसियों को चेतावनी देने के लिए सभी outgoing packets में स्थित field में fill कर देता है
- hosts अथवा router निश्चित समयांतराल पर probe packets को congestion के बारे में और समस्या क्षेत्र के चारो और traffic के route के बारे में स्पष्टतया पूछने के लिए बाहर भेजता है
how to correct the congestion problem
congestion समस्या को निम् दो प्रकार से ठीक किया जा सकता है
resourse को बढ़ाना
- निश्चित बिन्दुओ के मध्य bandwidth को अस्थाई रूप से बढाने के लिए एक अतिरिक्त line का प्रयोग करके resourse को बढाया जा सकता है
- traffic को multiple routes पर विभिन्न करके रिसोर्स को बढाया जा सकता है
- अतिरिक्त routes का प्रयोग करके resource को बढाया जा सकता है
derease the load(लोड को घटाना)
- कुछ user को service से वंचित करके load को घटाया जा सकता है
- कुछ अथवा सभी users की service की गुणवता को कम करके load को घटाया जा सकता है
- एक पूर्वानुमान योग्य तरीके से user की मांग को schedule तैयार load को घटाया जा सकता है
reference-https://www.inet.tu-berlin.de/fil
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(principle of congestion control in hindi) या post अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये और -अगर कोई topic(principle of congestion control in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) करे