Type of Counter in Hindi-Counter कितने प्रकार के होते है

हेल्लो दोस्तों आपने पहले counter के बारे में पहले से ही अपलोड कर दिया गया है आज इस पोस्ट में Type of Counter in Hindi

के बारे में दिया गया है तो चलिए शुरू करते है

Counter दो प्रकार के होते है

  1. Asynchronous Counter or Ripple Counter
  2. Synchronous Counter or Parallel Counter

 

1.Asynchronous Counter or Ripple Counter

इस Counter को Serial Counter भी कहते है क्योकि ये flip-flop serial में संयोजित रहते है तथा न्यूनतम bit वाले (lower significant bit) वाले flip-flop की छोड़कर बाकी प्रत्येक flip-flop अपने से पहले वाले flip-flop का output होता है

संरचना (structure) की दृष्टी से यह Counter अति simple होता है जिससे इसके निमार्ण में कम hardware की आवश्यकता होती है इस  counter की speed भी कम होती है

for example :-माना प्रत्येक flip-flop की संरचना (propagation delay time;tp) 20 n sec है तो 4 flip-flop प्रयुक्त counter का सम्पूर्ण (propagation delay time;tp) 80 n sec हो जायेगा

चुकी इस प्रकार का counter में flip-flop triggle होता है जो जल की तरंग की भाति गति करता है तो इस प्रकार के counter को ripple counter भी कहते है

ii.Synchronous or Parallel Counter

इसमे सभी flip-flop प्रयुक्त clock pulse के द्वारा एक साथ (in synchronism) triggle होता है

अत: इस Counter के स्थिर होने का समय केवल flip-flop के (Propogation delay time ;tp) के बराबर होता है

चुकी इसमे flip-flop समान्तर में संयोजित रहते है इस लिए इसे समान्तर counter भी कहते है इस काउन्टर की गति तो उच्च होती है परन्तु जटिल होने के कारण अधिक hardware की आवश्यकता होती है

what is binary counter ? shortnote

जो counter binary counting करते है binary counters कहलाता है ये सिंक्रोनस या असिंक्रोनस हो सकते है

what is decade counter? shortnote

decade counter वह होता है जिसमे 10 output states होती है चाहे उनका sequence कुछ भी हो अत : decade counter MOD-10 counter होता है ऐसा decade counter जो 0000 से 1001 (अर्थात decimal 0-9) तक गणना करता है BCD counter कहलाता है

Type of Counter in Hindi

reference-https://www.elprocus.com/types-of-counters-in-digital-circuits/

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic (Type of Counter in Hindi)अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

“आपका comments हमारे लिए बहुमूल्य है “   *_*धन्यवाद

Leave a Comment