हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको ROM In Hindi के बारे में बताया जायेगा की क्या होता है कैसे काम करता है ये कितने प्रकार के होते है और भी बहुत कुछ तो चलिए शुरू करते है
ROM
ROM प्राय: निर्माता द्वारा प्रोगार्म की हुए (pre programmed) चिप होता है तथा इन्हे Microprocessor केवल read कर सकता है ROM चीप में data permanently रूप से स्टोर हो जाता है चिप की विधुत supply off/on होने से इसमे रिकॉर्ड की गई information पर कोई प्रभाव नही होता अत: इसे non-volatile memory कहते है
इसे भी पढ़े- what is counter
ROM को निम्न प्रकार से वगीकृत किया जाता है
(a)PROM(programmable read only memory)
PROM को हम Programmable Read Only Memory होता है अर्थात उनमे कोई भी data स्टोर नही रहता है user अपने अनुसार प्रोग्राम को PROM (programmer) को फिट करके ,इस यन्त्र द्वारा PROM chip में प्रोग्राम स्टोर कर लेता है एक सामान्य ROM की भाति व्यवहार करता है
इस पर प्रोग्राम लिखने की क्रिया बर्निंग(burinig) कहलाती है यह एक विशेष प्रकार की प्रक्रिया है जो सामान्य read अथवा write प्रक्रिया से भिन्न है यह भी Non-Volatile Memory होता है क्योकि एक बार इस पर प्रोग्राम लिख देने के पश्चात् power supply off होने पर नष्ट नही होता है
reference-https://www.javatpoint.com/rom
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(ROM In Hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे
“आपका comments हमारे लिए बहुमूल्य है “ *_*धन्यवाद