What is Ecosystem in hindi-पारिस्थितिकी तंत्र

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Ecosystem in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

ecosystem(पारिस्थितिकी तंत्र)

ecosystem इंग्लिश भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना होता है जहां eco का अर्थ होता है “परी या चारों ओर” तथा system सिस्टम का अर्थ होता है “तंत्र या व्यवस्था”

अतः पारिस्थितिक तंत्र एक अंत: क्रियात्मक एवं आत्मनिर्भर प्राकृतिक व्यवस्था है

ecosystem के अंतर्गत biotic तथा abiotic दोनों सम्मिलित होते हैं और यह दोनों एक दूसरे को प्रभावित करते हैं इनमें पारस्परिक संबंध इतना है कि एक दूसरे के बिना उनका कोई महत्व नहीं है

इसे भी पढ़े –What is function of ecosystem in hindi -पारिस्थितिकी तंत्र के कार्य

components of ecosystem –

यह दो प्रकार के होते हैं

abiotic(अजैव अघटक)

अकार्बनिक पदार्थ(inorganic matter)– इसके अंतर्गत N2 ,O2,P,S,H2 व् H2O है वातावरण में इतना चक्रण होता रहता है जो जीवन के लिए आवश्यक है

जलीय चक्र— भूमंडल पर पानी लगभग 73%है 97%इसका समुंद्र में है तथा शेष भाग पृथ्वी की अन्य भागो में निहित है

diagram

नाइट्रोजन चक्र– शरीर में नाइट्रोजन प्रोटीन के रूप में जीवन दायक होता है जो पेड़ पौधों तथा जानवरों द्वारा इसका अनुपयोगी भाग पृथ्वी पर आता है जिसका एक चक्रण बनता है

कार्बन चक्र -वायुमंडल में C,CO2 के रूप में लगभग 0.039% होता है यह मानवीय क्रियाओ औद्योगिकरण(industrialisation) जंगलों के घटाओ ज्वालामुखी आदि से निकलकर वायुमंडल में मिल जाता है जैविक घटक से ही लगभग95% CO2 गैस प्राप्त होती है

कार्बनिक घटक(organic matter)– इनमें कार्बोहाइड्रेट व  प्रोटीन आदि सम्मिलित होते हैं विभिन्न कार्बनिक पदार्थ चक्रण द्वारा जीविय  घटक में प्रवेश कर सरल कार्बनिक  पदार्थ में बदल जाते हैं तथा जीव की मृत्यु के पश्चात पुनः कार्बनिक पदार्थ वातावरण में मिल जाता है

जलवायुवीय तथा भौतिक घटक(climatic component)-इसमे ताप, जल ,प्रकाश ,वायु, आद्रता व् मृदा  आदि शामिल होते हैं

biotic(जैव घटक)

diagram

उत्पादक(producer)

स्वपोषित- यह हरे पदार्थ एवं बैक्टीरिया  हैं जो सूर्य के प्रकाश में अकार्बनिक  पदार्थों द्वारा जटिल कार्बनिक पदार्थ होते हैं जोकि सदस्य काम करते हैं

परपोषीत-जंतु परपोषित होती है जो पेड़ पौधे द्वारा निर्मित कार्बनिक पदार्थों को अपना भोजन बनाते हैं अतः इन्हें परपोषित कहते हैं

उपभोक्ता(consumer)

प्राथमिक उपभोक्ता(primary consumer)– वनस्पति का सेवन करने वाले जंतुओं को शाकाहारी प्राणी कहते हैं यह ecosystem के primary consumer होते हैं जैसे कि मृग, शावक चूहा व् कीट

दितीयक उपभोक्ता(secondary consumer)-ये  मांसभक्षी जंतु होते हैं जो शाकाहारी प्राणियों का भक्षण करते हैं जैसे कि सांप, लोमड़ी,बिल्ली आदि

तृतीयक उपभोक्ता(tertiary consumer)– यह दूसरी मांसपक्षी प्राणी होते हैं जो दितियक उपभोक्ताओं या प्राथमिक उपभोक्ताओं का भक्षण करते हैं जैसे कि शेर गिरजा उल्लू |

अपघटक(decomposer)– यह ecosystem के सूक्ष्म जीव होते हैं जैसे मृतजीवी कवक व बैक्टीरिया जो मृत  व क्षय होते हुए उत्पादक उपभोक्ता का संक्रमण करके जटिल कार्बनिक  पदार्थों को सरल यौगिक  में  अपघटित कर देते हैं

Ecosystem in hindi

reference-https://byjus.com/biology/ecosystem/

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(Ecosystem in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(Ecosystem in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment