What is Information Technology Components in hindi-सुचना तकनिकी अवयव हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Information Technology Components in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

परिचय (Introduction)

किसी सूचना को डिजिटल रूप (Digital form) में परिवर्तित करने एवं उसे पुन: करने के लिए विभिन्न युक्तियों का प्रयोग किया जाता है। समस्त युक्तियों को सूचना तकनीकी के मुख्य तत्व कहा जा सकता है। सूचना यन्त्रों को कोई मैसेज देने के लिए इनपुट यक्तियों (Input Device) व सूचना पुन: प्राप्त करने के लिए आउट पुट युक्तियों (Out put devices) का प्रयोग किया जाता है।

I/O का अर्थ कम्प्यूटर के इनपुट/आउटपुट सबसिस्टम (Input-output subsystem) से है, जो सिस्टम (cental system) और बाह्य वातावरण के मध्य संचार की सुविधा प्रदान करता है। इनपुट या आउटपुट डिवाइसेस जो कम्प्यूटर से योजित होते हैं, पेरिफेरलस (peripherals) कहलाते हैं। कुछ प्रसिद्ध और सार्व इनपुट/आउटपुट डिवाइसेस नीचे दिए गए हैं।

इनपुट डिवाइसेस (Input Devices)

इनपुट डिवाइस को दो प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है।

(a) डायरेक्ट इनपुट डिवाइसेस (Direct input devices)

1. की-बोर्ड (The Keyboard)

2. डाटा एंट्री टर्मिनल (The Data Entry Terminal)

 3. बार कोड रीडर (The Bar Code Reader)

4. टच स्क्रीन (The Touch Screen)

5. लाइट पेन (The Light Pen)

 6. इनपुट टैबलेट (The Input Tablet)

 7. माउस (The Mouse)

8. वाइस ड्राइवर (The Voice Driver)

 9. मैग्नेटिक इंक कैरेकटर रीडर (Magnetic Ink Character Reader)

10. ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (Optical Character Reader)

(b) इनडायरेक्ट इनुपट डिवाइसेस (Indirect input devices)

1. पंच कार्ड रीडर (Punched Card Reader)

2. फ्लॉपी डिस्क रीडर (Floppy Disk Reader)

3. मैग्नेटिक टेप रीडर (Magnetic Tape Reader)

what is super computer in hindi-सुपर कंप्यूटर हिंदी में विवरण

आउटपुट डिवाइसेस (Output Devices)

आउटपुट डिवाइसेस को निम्न प्रकार विभाजित किया जा सकता है।

(a) स्टोर्ड आउटपट (Stored Output) इसे सिस्टम के सेकण्डरी स्टोरेज (Secondarv Storage) से भी जाना जाता है। सेकण्डरी स्टोरेज के विभिन्न रूप निम्न हैं

1. पंच पेपर (Punched Paper)

2. मैग्नेटिक टेप (Magnetic Tape)

(i) कैसेट (Cassette)

(ii) स्पूल (Spool)

3. मैग्नेटिक डिस्क (Magnetic Disk)

(i) हार्ड डिस्क (Hard Disk)

(ii) फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk)

 4. RAM डिस्क स्टोरेज (RAM Disk Storage)

5. मैग्नेटिक बबल स्टोरेज (Megnetic Bubble Storage)

6. ऑप्टिकल डिस्क (Optical Disk)

(b) प्रिंटेड आउटपुट (Printed Output)-इस प्रकार के आउटपुट सामान्य कागज पर प्रिंटेड मैटर को जनित करते हैं। व्यापक रूप से प्रिंटर्स को निम्न प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है।

1. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printers)

 2.लैटर क्वालिटी प्रिंटर (Latter Quality Printers)

 3. लाइन प्रिंटर (Line Printers)

4. लेजर प्रिंटर (Laser Printers)

reference- https://www.geeksforgeeks.org/components-of-information-system/

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(Information Technology Components in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(Information Technology Components in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट() करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment