SQL In Hindi-sql क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज इस पोस्ट में sql के बारे में दिया गया है की sql in hindi क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

SQL का परिचय

SQL का पूरा नाम structured query language होता है यह एक high level language होता है जिसका प्रयोग database एवं इससे संबधित objects जैसे की table ,querie ,views,आदि को create करने तथा table को structure में परिवर्तित करने ,table में data को insert,delete, और update करने आदि विभिन्न प्रकार से किया जाता है

History Of SQL

SQL(sql in hindi) को डॉ .एडगर फ्रैंक कॉड(Edger Frank Codd) ने सन 1970 ई0 में विकशित किया था इन्होने relational database के लिए एक मॉडल को डिजाईन किया था

Oracle Corporation ने सन 1979 ई० में SQL का सर्वप्रथम Commercial Implementation किया था लेकिन SQL को 1986 ई० तक SQL का कोई official standard नहीं था और सन 1986 ई० में American National Standard institute –ANSI एवं ISO-International Standard Organization को standard के रूप में पब्लिक किया गया

आज SQL एक standard एवं open language बन चूका है तथा इसे अनेख RDBMS में implement किया जा चूका है SQL एक commercial acceptance के लिए standard के एक set की आवश्कता थी

SQL non-procedural language है SQL एक fourth generation language है SQL में programming statement को सम्मलित नहीं किया गया है परन्तु SQL का प्रयोग एसी Procedual language के साथ प्रयोग किया जाता है जो Embeded का समर्थन करता है

Database Management System(DBMSs) के लिए SQL एक standardized language है SQL एक data sub-language है

जो चार inbuilt –language से निर्मित है

  • data definition language(DDL)
  • data manipulation language(DML)
  • data control language (DML)
  • data query language(DQL)

data definition language का प्रयोग data के structure एवं इसके table को create एवं maintain करने के लिए किया जाता है create ,alter,drop इत्यादी commands ,data definition language के भाग है select statement ,data definition language का एक भाग है जो आपको किसी database को query करने की सुविधा देता है

insert एवं delete commands ,data manipulation language के भाग है commit एवं rollback data control language के भाग है

sql in hindi

reference-https://www.tutorialspoint.com/sql/index.htm

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

“आपका comments हमारे लिए बहुमूल्य है “   *_*धन्यवाद

Leave a Comment