हेल्लो दोस्तों ! आपको लेड के बारे में पीछे वाले पोस्ट में बताया जा चूका है आज इस पोस्ट में LCD in Hindi के बारे में बताया जायेगा की LCD क्याहहै तो चलिए शुरू सकते है
LCD
LCD(LCD in Hindi) का प्रयोग अधिकतर कैलकुलेटर तथा digital घडियो में किया जाता है क्योकि यह प्राय: इन्ही फॉर्मेट में उपलब्ध है LCD की मुख्य लाभ यह है की यह तीव्र प्रकाश में बहुत अधिक चमकता है जबकि अन्य युक्तिया जैसे LED को प्रकाश में देखना कठिन होता है परन्तु LCD का परिपथो में प्रयोग एक कठिन कार्य है क्योकि इन्हे प्रचालन के लिए DC(direct current) के स्थान पर AC(alternative current) voltage की आवश्यकता होती है जिसकी frequency प्राय: 30 तथा 1000 Hz के मध्य होती है
LCDs का प्रयोग भी LEDs की भाति display unit (segmental ,dot matrix etc) में डिजिट अथवा अक्षरों(numeric and alph numeric characters) को display करने के लिए किया जाता है संरचना की दृष्टी से LCDs दो प्रकार की होती है
- Dynamic Scattering Type)डायनामिक स्कैट्रिंग टाइप
- field effect type(फील्ड इफ़ेक्ट टाइप)
LCD की तुलना में LED अधिक शक्ति व्यय करता है
LCD प्रकाश को परावर्तित करते है अथवा ट्रांसमिट करते है अत: इनमे शक्ति व्यय बहुत कम होता है
LCD प्रयुक्त कर निर्मित 7-सेगमेंट में display में धारा का मान 25 micro unit से 300 micro unit होता है LCD के प्रचारण के लिए AC supply की आवश्यकता होती है
Advantage of LCD
- LED की तुलना में इसका मूल्य कम होता है
- इसमे शक्ति व्व्य्य निम्न होता है 7-सेगमेंट LCD display में 140 micro W प्रति digit व्यय होता है
Dis-Advantage
- LCD का turn on और turn off का समय अधिक होता है अर्थात यह युक्ति प्रचालन में सुस्त है
- DC supply पर प्रयोग करने पर ये शीघ्र उपयुक्त हो जाते है अत : उन्हें AC supply पर प्रयुक्त किया जाता है
reference-https://www.electronicsforu.com/resources/lcd-liquid-crystal-display-basics
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे