Hub in Hindi-हब क्या है?

 हेल्लो दोस्तों ! आज इस पोस्ट में hub के बारे में बताया जा रहा है जिसमे आपको Hub in Hindi क्या है कैसे काम करता है इसका advantage और disadvantage दिया गयाः है तो चलिए शुरू करते है

What is HUB in Hindi ?

Hubs(Hub in Hindi) एक ऐसी device होती है जिसमे ports होते है जिससे LAN में अनेक computers और अन्य devices तथा अन्य hubs को connect किया जा सकता है hubs का प्रयोग किसी LAN के size को बढाने के लिए भी किया जा सकता है

यधपि hubs का प्रयोग करके किसी LAN को WAN में convert नहीं किया जा सकता है परन्तु किसी LAN में hubs के प्रयोग से उसमे workstations की सख्या को बढाया जा सकता है जिसको आप निचे दिए गए डायग्राम में देख सकते है की किस प्रकार एक network के size को बढाने के लिए 10baseT hubs को connect किया जा सकता है

डायग्राम

इसको आप निचे दिए गए अगले दिए गए डायग्राम में देख सकते है की किस प्रकार एक network के size को बढाने के लिए token ring hubs को connect किया जा सकता है यह hubs को connect किया जा रहा है तो सावधान रहना important है crossover cables की वायरिंग standard patch cables की तुलना में भिन्न प्रकार से की जाती है

और इनको एक दुसरे से प्रतिस्थापित भी नहीं किया जा सकता है जब हब के निर्माता यह जानकारी प्रदान करते है की इसके साथ crossover cables का प्रयोग किया जायेगा अथवा standard patch cables का प्रयोग किया जायेगा

इसे भी पढ़े –Bridge in Hindi-ब्रिज क्या है?

hubs निम्न प्रकार के होते है

1.passive hub – इस प्रकार का hub signal regeneration उपलब्ध नहीं कराता है ये सामान्यत : एक साथ जुड़े हुए cables होते है ताकि सिग्नल को बिना किसी regeneration के ही अन्य nodes को भेज दिया जाए आज कल इस प्रकार के hub का प्रयोग नहीं होता है

2.active hub – इस प्रकार का hub repeater की भाति कार्य करता है और सभी ports के लिए डाटा signals को regenerate करता है परन्तु इनमे कोई intelligence नहीं होती ताकि यह सुनिश्चित कर सके की signals को ports को भेजता है अथवा नहीं , ये सब signals को repeat करते है

3.switch/intelligence hub – इस प्रकार के hubs multi port bridges है ये ports के मध्य traffic को computers के address का प्रयोग करके switch पर filter करता है switches का प्रयोग तब किया जा सकता है जब data performance की आवश्यकता हो अथवा जब collision को कम reduce करने की आवश्यकता हो

advantages of hub

hub के प्रमुख लाभ निम्न लिखित है

  • इनको लगभग किसी भी configuration की आवश्यकता होती है
  • active hub अधिकतम network media दुरी(maximum network media distance) का विस्तार कर सकते है
  • performance को धीमा करने के लिए hub पर कोई processing नहीं होता है

disadvantage of hub

hub के प्रमुख हानिया निम्न लिखित है

  • passive hub maximum network media distance को सिमित कर सकता है
  • traffic को फिल्टर करने के लिए इनकी कोई intelligence नहीं होता है अत: यह डाटा को सभी ports को send कर देते है भले ही उन्हें इसकी आवश्यकता हो अथवा नहीं

चुकी hubs repeaters की भाति कार्य कर सकता है अत: इनका प्रयोग करने वाले networks ,repeaters का प्रयोग करने के लिए अपनाए जाने वाले नियमो का ही अनुपालन करना चाहिए

Hub in Hindi

reference-https://www.merriam-webster.com/dictionary/hub
निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(Hub in Hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों  के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(सम्बन्धित) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके  answer अवश्य करेंगे Thank

Leave a Comment