ICMP Protocol in Hindi-ICMP प्रोटोकॉल क्या है?

आपको ARP ,RARP और भी बहुत कुछ टॉपिक पर पोस्ट कर दिया गया है आज इस पोस्ट में ICMP Protocol in Hindi के बारे में बताया जा रहा है तो चलिए शुरू करते है –

What is ICMP ?

ICMP का पूरा नाम Internet Control Message Protocol है जिसमे Network Resources का कुशल उपयोग करते के लिए ,Internet Protocol को Unreliable और Connection-less सर्वोत्तम प्रयास वाली डाटाग्राम delivery service प्रदान करने के लिए design किया गया था

परिणाम स्वरूप ,internet protocol में error control मैकेनिज्म(mechanism) नहीं है और host और management queries के लिए भी mechanism की कमी है इन दोनों कमियों की भरपाई करने के लिए internet control message protocol –ICMP नामक एक सहयोगी प्रोटोकॉल(companion protocol) design किया गया है

इसे भी पढ़े –

Internet Control Message Protocol-ICMP का प्रयोग internet protocol और higher level protocols द्वारा internet पर दो hosts/computers के मध्य हो रहे communication के दौरान status reports को भेजने और receive करने के लिए किया जाता है साधारणतया: routers द्वारा अपने बीच data के फ्लो को नियत्रित करने के लिए ICMP का प्रयोग किया जाता है ICMP ,TCP/IP की internet layer में कार्य करता है तथा message को ट्रांसपोर्ट करने के लिए IP का प्रयोग करता है

ICMP message को निम्न लिखित दो broadly categories में विभाजित किया जा सकता है

1.Error Reporting Messages

इस category में destination unreachable time exceeded source quench parameter problems और redirect बिन्दुओ पर ध्यान दिया जाता है

2.Query

इस category में echo request and reply और address mask request and reply बिन्दुओ पर ध्यान दिया जाता है

इस query और message के frame formats को निम्न लिखित डायग्राम में दिया गया है

ICMP Protocol in Hindi

reference-https://www.cloudflare.com/en-in/learning/ddos/glossary/internet-control-

निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(ICMP Protocol in Hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों  के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(सम्बन्धित) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके  answer अवश्य करेंगे Thank

Leave a Comment