आपको ARP क्या होता है इसके बारे में आपको पिछले पोस्ट में बताया जा चूका है आज इस पोस्ट में RARP Protocol in Hindi के बारे में बताया जा रहा है तो चलिए शुरु करते है
What is RARP ?
का पूरा नाम आपका reverse address resolution protocol होता है जो एक कंप्यूटर नेटवर्किंग होता है और जिसका प्रयोग क्लाइंट कंप्यूटर के द्वारा ही किया जाता है
क्लाइंट कंप्यूटर ,इनका प्रयोग कंप्यूटर नेटवर्क से खुद के internet protocols(IPv4) की जानकारी को ही प्राप्त करने के लिए किया करता है
TCP/IP protocols में एक अन्य संबधित protocol सम्मिलित है इसे Reverse Address Resolution Protocol RARP के रूप जाना जाता है इसका प्रयोग अपने IP address का पता लगाने के लिए एक disk less host के रूप में कंप्यूटर द्वारा किया जा सकता है इसमे निम्न लिखित चरण सम्मिलित है
- disk-less host A, अपने आप को एक टारगेट के रूप में स्वंम को निर्दिष्ट करते हुए एक RARP request broadcast करता है
- RARP server इस request पर सीधे सीधे disk-less host A को उत्तर देते हुए ,प्रतिक्रिया करता है
- host A,IP address को अपनी main memory में तब तक रिज़र्व रखता है जब तक की इसे reboot नहीं किया जाता है
इसे भी पढ़े
- ICMP Protocol in Hindi-ICMP प्रोटोकॉल क्या है?
- IPv6 Protocol in Hindi-IPv6 प्रोटोकॉल क्या है?
- Type of Error in Hindi-टाइप ऑफ़ एरर क्या है?
इसे आप डायग्राम के द्वारा देखा जा सकता है
आजकल reverse arp का प्रयोग नहीं किया जाता है इसे आप BOOTP (bootstrap protocol) ने replace किया गया था और अब BOOTP को DHCP (डायनामिक होस्ट कॉन्फ़िगरेशन प्रोटोकॉल) ने replace कर दिया गया है
reference-https://www.geeksforgeeks.org/what-is-rarp/
निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(RARP Protocol in Hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(सम्बन्धित) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके answer अवश्य करेंगे Thank