ARP Protocol in Hindi-अरप प्रोटोकॉल क्या है?

आपको पीछे वाले पोस्टो में आपको router,routing algorithm आदि में बारे में बताया जा चूका है आज इस पोस्ट में ARP Protocol in Hindi क्या होता है कैसे काम करता है आदि सभी के बारे में दिया जा चूका है

ARP

ARP का पूरा नाम address resolution protocol होता है packet को send करने के लिए host के IP address की जानकारी ही पर्याप्त नहीं है क्योकि डाटा link hardware internet address को नहीं समझता है example के लिए एक Ethernet network में Ethernet controller card 48-बिट Ethernet address का प्रयोग करके डाटा packets को send और receive करता है

ue cards 32-बिट IP address से अपरिचित होते है इसके लिए Ethernet address के अनुरूप IP address की mapping करने की आवश्यकता होती है यह mapping address resolution protocol ARP नामक तकनीक का प्रयोग करके प्राप्त की जाती है

इसे भी पढ़े

इसके लिए एक संभावित दृष्टी कोण है की IP address को Ethernet addresses पर map करने वाली एक configuration file system में किसी स्थान पर हो यधपि यह दृष्टी कोण स्पष्ट है परन्तु एक up-to-date table को बनाए रखना अर्थात maintain करना ,system पर एक अतिरिक्त भार overhead होता है

एक अन्य सुरुचिपूर्ण दृष्टी कोण है Ethernet पर packet को broadcast करने के लिए यह पूछा जाए की destination IP address का स्वामित्व कौन रखता है destination node की request को सुनने के उपरांत अपने Ethernet address के साथ प्रतिक्रिया respond करता है प्रश्न पूछने और उत्तर प्राप्त करने का यह protocol address resolution protocol –ARP कहलाता है जिसका प्रयोग व्यापक रूप से किया जाता है

Address Resolution Protocol –ARP एक ज्ञान IP address के लिए physical address खोजने का एक dynamic mapping approach है इसमे निम्न लिखित दो बुनियादी चरण सम्मिलित है

  1. एक ARP request –इसका आशय network में सभी stations को broadcast से है
  2. एक ARP reply-इसका आशय mapping के लिए request करने वाले host को uni cast से है

डायग्राम

address resolution protocol –ARP की कार्य क्षमता को बेहतर बनाने के लिए सामान्य: विभिन्न optimizations का प्रयोग किया जाता है एक संभावित दृष्टी कोण है – हाल ही में acquire किए गए physical address धारण करने वाले frame को hold करने के लिए cache memory का प्रयोग कराना |निष्कर्षत: निकट भविष्य में किसी ब्राडकास्टिंग की आवश्यकता नहीं होती है

निचे एक डायग्राम दिया गया है जिसमे किस प्रकार एक ARP packet को MAC frame की data field में किस प्रकार encapsulate किया जाता है

ARP Protocol  in Hindi

reference-https://www.geeksforgeeks.org/how-address-resolution-protocol-arp-works/
निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(ARP Protocol in Hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों  के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(सम्बन्धित) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके  answer अवश्य करेंगे Thank

Leave a Comment