हेल्लो दोस्तों! आज इस पोस्ट में आपको Token Bus in Hindi के बारे में बताया गया है जिसमे क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
TOKEN BUS
token bus एक physical bus है जो token का प्रयोग करके logical ring के रूप में operate करता है token bus को IEEE 802.4 specifications में वर्णित किया गया है और यह एक local area network –LAN है जिसमें bas अथवा tree पर station एक logical ring बनाते है प्रत्येक station को एक ordered sequence में एक स्थान assign किया जाता है जिसमे last station के बाद पहला station first station आता है जैसे की निचे डायग्राम दिया गया है
इसमे प्रत्येक station sequence में अपने से बाए और दाए station का address जनता है
कंप्यूटर network topology में long trunk cables से जुड़े workstation के ग्रुप सम्मिलित हो सकते है तार्किक रूप से station एक ring में व्यवस्थित होते है ये work station hubs से star configuration में विभाजित होते है अत: network में bus और star topology होती है token bus topology कुछ दुरी पर स्थित users के groups के लिए अनुकूल होती है
इसे भी देखे-
- Token Ring in Hindi-टोकन रिंग क्या है?
- What is data Communication in hindi?-डाटा कम्युनिकेशन क्या है?
- Data Representation in hindi-डाटा रिप्रजेंटेशन क्या है?
IEEE 802.4 token bus
IEEE 802.4 token bus network bus topology का प्रयोग करके 75-Ohm coaxial cable के साथ बने होते है 802.4 standard की ब्रॉडबैंड characteristics एक साथ अनेक विभिन्न चैनल्स पर transmission का समर्थन करती है
logical ring को initialize किया जाता है तो उच्चतम सख्या वाला स्टेशन(highest numbered station) पहला frame भेज सकता है token और data के frame station station addresses की numeric sequence का अनुकरण करते हुए एक station से अन्य station तक पास किया जाता है इस प्रकार token physical ring की अपेक्षा logical ring का अनुसरण करता है
numeric order में last station token को वापस पहले station को pass करता है token cable से जुड़े work station के order का अनुसरण नहीं करता है station 1 cable के एक सिरे पर हो सकता है station 2 cable के दुसरे सिरे पर और station 3 मध्य में हो सकता है
token bus में प्रत्येक station प्रत्येक frame को प्राप्त करता है और जिस station का address frame में निर्दिष्ट होता है बही इसे प्रोसेस करता है और अन्य stations frame को त्याग देते है
reference-https://www.geeksforgeeks.org/token-bus-ieee-802-4/
निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(Token Bus in Hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(सम्बन्धित) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके answer अवश्य करेंगे Thank