Control statement in java in hindi-कण्ट्रोल स्टेटमेंट क्या है?

हेल्लो दोस्तों! आज के इस पोस्ट में आपको Control statement in java in hindi के बारे में बताया गया है की ये क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Control statement का परिचय

control statements(Control statement in java in hindi) का प्रयोग किसी java प्रोग्राम के execution को control करने के लिए किया जाता है

इसको आप एक example के द्वारा समझा जा सकता है की आप के पडौसी कही जा रहे थे उन्होंने खुद के घर की चाबी देते हुए कहा की मेरी माँ आये तो उन्हें ये चाबी दे देना

इस condition से आपके चाबी देने के एक्शन(action) को control करती है आपका चाबी देना या न देना इसी condition पर based है

execute statement according to condition

जब आप कोई प्रोग्राम बनाते है तो उसके statements के execution को किसी condition के द्वारा control कर सकते है और जब वो condition आये तो आप जो statement execute करवाना चाहते है उन्हें java control statements के द्वारा exeute करवा सकते है

इसका एक example है की जब आप gmail की वेबसाइट पर जाते है तो आपसे id और password  माँगा जाता है जब आप email और password डालते है तो उसे check किया जाता है की email और password सही है या नही

यदि email password सही होते है तो आपको अपने अकाउंट मिल जाती है और यदि email password गलत होने पर आपको एक मेसेज दिखाया जाता है

इसे भी पढ़े-Swing in java in Hindi-स्विंग जावा क्या है?

ये काम control statements की मदद से ही किया जाता है control statements वो statement होते है की जिनमे आप प्रोग्राम का execution(flow) control करते है

कौन statements कब execute होंगे ये control statement के द्वारा ही तय किया जाता है

3 types of control statement

java में आपको पास 3 तरह  के statement होते है जिनमे selection statement एक statements को condition के according सेलेक्ट करके execute करते है

iteration statements के द्वारा कुछ statement को बार बार exeute किया जा सकता है और jump statements प्रोग्राम में एक जगह से दूसरी जगह जाने के काम में आते है

तो आएये इनको जानने का प्रयास करते है

selection statement

selection statements किसी statement को condition check करने के बाद सेलेक्ट करके execute करते है यदि condition true होती है तो कुछ statements को execute किया जाता है और यदि condition false होती है तो दूसरी किन्ही statements को execute किया जाता है

selection statements मुख्यत: 3 प्रकार के होते है

if statements

if statement के लिए if keyword का प्रयोग किया जाता है इस keyword के बाद brackets में condition दी जाती है ये condition variable से related भी सकती है और कोई normal condition भी हो सकती है

condition के बाद statements का block दिया जाता है condition true होने पर सभी statement execute हो जाते है और यदि condition true नहीं है तो पूरा if block skip कर दिया जाता है

example finding bigger between two

int a=5 ,b=4
if(a>b)
{
   System.out.println(“a is bigger than b”);
}

If else statement

if else statements भी if statement की तरह ही होते है लेकिन if else statement में आप condition false होने पर भी कुछ statements को execute करवा सकते है

example taking action on false condition

int a=5,b=3
if(a>b)
{
   System.out.println(“a is bigger than b”);
}
Else
{
    Systeml.out.println(“b is bigger than a”);
}

Switch statement

switch statements में switch keyword का प्रयोग करते हुए एक condition पास की जाती है और निचे cases दिय हुए होते है जिस case से condition match की जाती है वही case execute हो जाती है

जैसे की आपके variable की value 3 है तो तीसरे case के statements execute होंगे और कभी ऐसा भी हो सकता है की आपका कोई भी case condition से match नहीं करे तो ऐसी situation में default case execute होता है

iteration statements

कई बार ऐसा भी हो सकता है की आप एक ही statement को बार बार execute करने की जरुरत पड़े iteration statements में कुछ statements तब बार बार execute करते है जब तक की दी हुए condition true होती है

condition false होने पर ये execution बंद हो जायेगा जैसे आपको किसी variable की value बार बार print करनी है या करने के लिए आपको बार बार print statements लिखने की आवश्यकता नहीं है आप सिर्फ एक ही बार iteration statement लिखते है और ये बताते है की इस statement को कितनी बार execute करवाना है

 

Control statement in java in hindi

reference-https://www.geeksforgeeks.org/decision-making-javaif-else-switch-break-continue-jump/

निवेदन :-अगर आपको यह आर्टिकल(Control statement in java in hindi) उपयोगी लगा हो तो इस आप अपने क्लासमेट ,दोस्तों  के साथ अवश्य share कीजिये और आपके जो भी इस पोस्ट्स से related(सम्बन्धित) questions है तो आप उन्हें निचे कमेंट कर सकते है हम उसके  answer अवश्य करेंगे Thank

Leave a Comment