Data type in php in hindi-php डाटा टाइप क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको data type in php in hindi के बारे में बताने जा रहा हु की क्या होता है कितने प्रकार के होते है कैसे यह काम करता है तो चलिए शुरू करते है

PHP data types का परिचय

आप किस प्रकार के information किसी variable में स्टोर करना चाहते है ये आप data types के द्वारा डिफाइन  करते करते है जैसे की आप कोई सख्या स्टोर करना चाहते है या फिर character स्टोर करना चाहते है ये आप data types के माध्यम से compiler को दर्शाता है PHP में 8 तरह के data types होते है जिनमे 4 scalar types होते है 2 compound types के होते है और 2 special types के होता है

इन तीनो की लिस्ट निचे दिया जा रहा है

  • scalar types

integer

float

boolean

string

  • compound types

array

object

  • special type

resource

NULL

scalar types

integers को किसी संख्या को स्टोर करने के लिए प्रयोग किये जाते है integers हमेशा complete(पूर्ण) सख्या को ही स्टोर करता है आप दशमलव सख्या integer variables में स्टोर नहीं कर सकते है

PHP में आप integer वेरिएबल्स को आप इस प्रकार से क्रिएट कर सकते है

<?php
$a=1234;
?>

float

float type के variable दशमलव सख्या स्टोर करने के लिए प्रयोग किये जाते है PHP आप floating point varibles इस प्रकार से स्टोर कर सकते है

<?php
$a=3.14;
?>

boolean

boolean types के variables truth वैल्यू को स्टोर करते है आप true और false में से कोई एक वैल्यू boolean type के variable में स्टोर कर सकते है

PHP में आप boolean types इस प्रकार से क्रिएट कर सकते है

<?php
$a=true;
?>

इसे भी पढ़े –

string

string types के वेरिएबल्स में आप string स्टोर कर सकते है एक string characters की sequence होती है php में आप string type के variables को इस प्रकार क्रिएट कर सकते है

<?php
$message=”hello reader...”;
?>

compound types

compound data types में वो data types होते है की जो programming language को प्रयोग करते हुई आप अपने प्रोग्राम में बनाते है जैसे की arrays,objects,structure,linked-list,queue ,stack आदि

array

PHP में array एक map की तरह होता है आप वैल्यू को keys के द्वारा स्टोर करवाते है PHP  में arrays को आप किसी list की तरह भी प्रयोग कर सकते है और किसी hash-table की तरह भी प्रयोग कर सकते है

PHP में array आप इस प्रकार क्रिएट कर सकते है

example1

<?php
$arr=array(“this “,”is”,”an”,”array.”);
?>

example 2

<?php
$arr=array(
[1]=>”one”;
[2]=>”two”;
);
?>

objects

PHP में आप object types भी क्रिएट कर सकते है object types को क्रिएट करने के लिए पहले आपको class क्रिएट करनी होगी PHP में class और object create करना किसी और programming language की तरह बिलकुल easy है

example

class myclass
{
  function myFunction()
  {
    “this is function of myclass”;
  }
}
$obj=new myclass();
$obj->myfunction();
}

special types

special type data types वो data types होते है जो किसी एक particular language के लिए ही बने होते है PHP के special data types निचे दिए जा रहे है

resource

एक resource special type होता है जो external resources को होल्ड करता है और जैसे की डेटाबेस कनेक्शन या फाइल्स जो आप php code के द्वारा open करते है

NULL

यदि आपने कोई variable क्रिएट किया है लेकिन उसमे आप कोई value को स्टोर नही करवाना चाहते है तो आप उसमे null स्टोर करवा सकते है null का मतलब होता है की उस variable की कोई वैल्यू नही है

example

<?php
$a=NULL;
?>
data type in php in hindi

reference-https://www.javatpoint.com/php-data-types

निवेदन-यदि यह आर्टिकल(data type in php in hindi) आपको अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और किसी भी टॉपिक(data type in php in hindi) से सम्बंधित प्रश्न हो तो कमेंट करे धन्यवाद

Leave a Comment