html font tag in hindi-हटमल फॉण्ट टैग क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको html font tag in hindi के बारे में आपको बताया जा रहा है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

html font tag का परिचय

अपनी वेबसाइट को fonts को configure करके आप उसे और भी attractive ,readable और structrued को बना सकते है by default आपनी वेबसाइट की font family को कुछ भी हो सकती है लेकिन इसे आप अपनी वेबसाइट के मुताब्लिक configure करके कोई भी दूसरी font family को प्रयोग कर सकते है साथ ही आप font का color भी change कर सकते है

fonts को configure करने के लिए आप html <font> tag को provide करती है इस tag को आप किसी paragraph पर भी apply कर सकते है और आप चाहे तो किसी पर भी apply कर सकते है और आप चाहे तो किसी paragraph में particular text पर भी इसे apply किया जा सकता है <font> tag को html 5 में include नहीं किया गया है html5 में इसकी जगह CSS का प्रयोग किया जाता है

<font> tag के 3 attribute होते है

  • size-इस attribute के द्वारा आप font की size को change कर सकते है font की साइज़ numbers में दी जाती है
  • face-इस attribute के द्वारा आप font family को change की जाती है आप जो font family चाहते है उसे inverted commas में भी define करते है
  • color-ये attribute के द्वारा आप font family को change की जाती है आप color का hex code लिख सकते है या फिर color का नाम भी दे सकते है

setting font size

font की साइज़ आप size attribute से डिफाइन करते है इसका example आपको निचे दिया जा रहा है

<html>
<head>
<title>font size demo</title>
</head>
<body>
<font size=”10”>html in hindi</font>
</body>
</html>

उपर दी गए स्क्रिप्ट को आप निचे देख सकते है

setting font family

font family set करने के लिए आप face attribute के प्रयोग करते है इसलिए इसका example आपको निचे दिया जा रहा है

<html>
<head>
<title>font family demo</title>
</head>
<body>
<font size=”10” face=”verdana”>learn html in hindi</font>
</body>
</html>

उपर दी गए script निचे दिया गए web page को generate करती है

commenting in html

कई बार ऐसा भी होता है की एक developer के द्वारा आप लिखी हुए स्क्रिप्ट को दुसरे developers भी प्रयोग करते है इसलिए आप उस script को explain करना necessary हो जाता है ताकि आप दुसरे developers को आपकी script का प्रयोग करने में कोई problem ना हो

script को explain करने के लिए आप comments को प्रयोग कर सकते है हटमल में comment define करना बहुत ही आसान होता है comments interpret नहींहोते है html  interpreter comments को skip कर जाता है यानी comments में लिखा हुए कोई भी text आपके webpage पर कोई भीअसर नही डालता है अपनी script को लिखते समय comments करना एक  बहुत ही professional habit होता है
html में comments भी टैग्स के द्वारा किये जाते है इसके लिए आप html को आपको एक unique tag को provide करती है

<!—your comments here-->

इसका example आपको निचे दिया जा रहा है

<html>
<head>
<title>commenting demo</title>
</head>
<body>
<p>hello word</p><!—paragraph-->
</body>
</html>

Note:-html version5 में <font> tag को remove कर दिया जाता है

html font tag in hindi-हटमल फॉण्ट टैग क्या है?

reference-https://www.tutorialspoint.com/html/html_fonts.htm

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(html font tag in hindi) या post अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये और -अगर कोई topic(html font tag in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

4 thoughts on “html font tag in hindi-हटमल फॉण्ट टैग क्या है?”

  1. अगर हम इस फॉण्ट टैग मे हिन्दी मे कर तो किया होगा

    Reply

Leave a Comment