हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is entrepreneur in hindi के बारे आपको बताया जा रहा है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरु करते है
Enterprise and Entrepreneur (उघम तथा उघमी)
एक enterprise(उघम) किसी economic organisation की basic unit होता है तो यह प्रयोग किये गए संसाधनों की तुलना में अधिक चीजो का उत्पाद करता है अथवा सेवा प्रदान करती है उघम एक ऐसा व्यवसाय है जो की विशेषतया चार प्रमुख कारको भूमि(land),श्रमिक(labour),पूंजी(caption) तथा entrepreneur(उघमी) पर निर्भर करता है
उघमी में economic गतिविधियों में जोखिम उठाने की इच्छा होनी चाहिए उसमे नयेपन को स्वीकारने तथा decision लेने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए उघम(enterprise) तथा उघमी(entrepreneur) एक दुसरे से जुड़े होते है जो किसी उघम पर निर्भर करती है
इसे भी पढ़े –
- What is controlling in hindi-नियंत्रण क्या होता है
- what is co-ordinating in hindi-समन्वय क्या होता है?
- What is communicating in hindi-संचार क्या होता है ?
Definitions –entrepreneur के सन्दर्भ में कुछ परिभाषित निम्न है
schumpeter के अनुसार – entrepreneur व्यापर को नेतृत्व प्रदान करता है और सिर्फ पूंजी का स्वामी ही नहीं होता बल्कि एक दूरद्रष्ट ,उत्साही एवं talent भी होता है जो की मौको या अवसरों को खोजता है और उनका व्यवसाय के हित में दोहन(exploitation) करता है
joseph A.Schumpeter के अनुसार –उन्नत अर्थव्यवस्था में entrepreneur वह person होता है जो की अर्थव्यवस्था में कुछ नया जोड़ता है ,उत्पादन की नए विधि प्रयोग करता है और ग्राहकों अथवा उपभोक्ताओ को कुछ नया उत्पाद(new product) देता है जिससे उपभोक्ता पूर्व परिचित न हो तो कच्चे माल के नए source तथा product के लिए नया market search करता है
“एक उघमी(entrepreneur) वह होता है जो एक उघम को Organized करता है प्रबंधन(Management) करता है तथा उघम से होने वाले खतरों अथवा जोखिमो को उठाने के लिए तत्पर होते है “
“किसी नये entrepreneur को स्थापित करने एवं उसके संस्थापन के बाद आने वाली प्रारंभित कठिनाए से सफलतापूर्व पार पाकर अपने उघोग को ऐसी स्थिति तक ,जिसमे की उसका उघोग अधिक से अधिक लाभ अर्जन कर सके ले जाने वाले अदम्य साहसी व्यकित को उघमी(entrepreneur) कहते है
reference-https://en.wikipedia.org/wiki/Entrepreneurship
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(what is entrepreneur in hindi)अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(what is entrepreneur in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे “आपका comments हमारे लिए बहुमूल्य है “ *_*धन्यवाद