entrepreneur characteristics in hindi-इंटरप्रेन्योर चरक्टेरिस्तिच्स क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको entrepreneur characteristics in hindi  के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

characteristics /qualities of an entrepreneur

एक उघमी(entrepreneur) जिसमे high level प्रशासनिक capability हो ,मन तथा emotional stability हो decision making लेने की समझ एवं क्षमता हो ,पहल करने वाली(initiative) हो ,creativeness(सृजन) करने वाला हो ,आत्मविश्वासी हो ,प्रभावी संचार योग्यता(communication ability) हो

,high बौध्दिक level हो ,organisational skills ,human relations की योग्यता और उच्च तकनिकी योग्यता हो , में एक उपक्रम को सफलतापूवर्क(success) चलाने की सभावना वहुत अधिक होती है

एक entrepreneur के व्यतिगत गुण किसी उपक्रम को ,एक simple व्यक्ति की तुलना में ,बिल्कुल अलग बना देते है entrepreneur में कुछ गुण जन्मजात अथवा पारिवारिक संस्कार से आते है

तथा कुछ उसमे बाद में विकसित होते है entrepreneur की काबलियत को high तकनिकी ज्ञान ,सुनियोजित प्रशिक्षण एवं विकास कार्यक्रम के द्वारा और बढाया जा सकता है

entrepreneur में इन्ही गुणों अथवा योग्यताओ के आधार पर एक entrepreneur को परिभाषित करती है और entrepreneurs को प्राप्त होने वाली विशेष सुविधाओ ,छूटो ,अनुदान आदि प्रदान करता है

एक entrepreneur के प्रमुख गुण इस प्रकार है

entrepreneur characteristics in hindi
  1. प्रशासनिक योग्यता(administrative ability)-एक सफल entrepreneur में high प्रशासनिक ability होनी चाहिए किसी कार्य को करने के लिए उपयुक्त व्यक्तियों का चुनाव करना ,उन्हें प्रोत्साहित करना और प्रत्येक को विकास का मौका देना एक entrepreneur का प्रशासनिक गुण है किसी व्यक्ति अथवा समूह से कोई कार्य ,बिना उनकी भावना को चोट पहुचाये ,कराना ही high प्रशासनिक योग्यता(administrative ability) कहलाती है
  2. सृजनात्मकता(creativity)-एक entrepreneur बुध्दिमान एवं creativity विचारो वाला होना चाहिए वह कुछ नया सोचने वाला (innovative) ,एकदम नये product ,प्रक्रिया एवं market आदि खोजने वाला ,परिवर्तनों को स्वीकार करने वाला और नम्य(flexible) होना चाहिए
  3. आत्मविश्वास(self confidence)-व्यवसाय(business) में सफलता पाने के लिए एक entrepreneur में भरपूर self confidence का होना चाहिए इसके लिए entrepreneur को ज्ञान ,कौशल एवं जानकारी होने के साथ साथ कार्य का अनुभव होना भी आवश्यक है
  4. चतुरता(tactfulness)—एक entrepreneur को पर्याप्त चतुर होना आवश्यक है entrepreneur को चाहिए की वह अपनी चतुराई से ग्राहकों ,आपूर्तिकर्ताओ ,श्रमित और समाज से अच्छे relational बनाकर रखे इन अच्छे संबंधो का सीधा लाभ व्यवसाय को पहुचता है
  5. दूरदृष्टि(foresight)—एक entrepreneur में वयवसाय में हो सकते वाले उतार –चढ़ाव ,अवसरों और बदलते हुए हालत को देखने व् सकझने की दूरदृष्टि(foresight) होनी चाहिए उसमे भविष्य में आ सकते वाली समस्याओ ,कठिनाईयों आदि को देख लेने की दूर दृषित (foresight) होनी चाहिए जिससे की उन समस्याओ को दूर करने के उपाय पहले से ही किये जा सके
  6. स्पष्टता(clarity) –एक entrepreneur का अपने व्यवसाय के लिए स्पष्ट उद्धेश्य होना चाहिए उसे स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए की क्या उत्पाद करना है कितना production करना है कहा production करना है कहा से क्रय करना है तथा माल कहा बेचना है उसे किसी भी प्रकार से confused नहीं होना चाहिए
  7. संचार योग्यता(communication ability)—एक entrepreneur में high communication ability होनी चाहिए जिससे की वह अपनी बात और को स्पष्ट से समझा सके ,उन्हें किसी कार्य को करने के लिए तैयार कर सके तथा उनका नेतुत्व कर सके communication वह प्रक्रिया है जिससे organization में कार्यरत श्रमिक या कर्मचारि निर्देशों ,विचारों और जानकारियों को प्राप्त करते है और समझते है तथा transmit करते है गलत अथवा अधूरे communication से भ्रम की position product हो जाती है जो industry के future के लिए खतरनाक है
  8. व्यापारिक गोपनीयता(business secrets)-एक entrepreneur को अपने व्यापार से related गोपनीय जानकारियों को उजागर नहीं करना चाहिए क्योकि इससे व्यापारिक प्रतिस्पधी को लाभ उठा सकते है और व्यापार को नुकसान हो सकता है
  9. तकनिकी योग्यता(technical ability)-एक entrepreneur(उघमी) को तकनिकी रूप से योग्य एवं सुद्रढ़ होना चाहिए उसे मार्किट में आने वाली नई मशीनों ,अपनाये जा सकते वाले नये प्रक्रमो की समुचित जानकारी होनी चाहिए जिससे उत्पादन(production) लागत कम की जा सके और अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके
  10. आशावादी(optimistic)—एक entrepreneur को optimistic होना चाहिए तथा व्यापार के future को लेकर चिंतित एवं भ्रमित नहीं होना चाहिए अगर किसी कार्य में वह असफल हो भी जाता है तो उसे विवश नहीं होना चाहिए और नयी उमंग. नये सोच और नये तरीके से ,future के प्रति आश्वस्त रहकर कार्य को करना चाहिए
  11. जोखिम उठाने को तत्पर(willing to take risk)—entrepreneur को एक चुनौती की भाति जोखिम को उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए एक जुना (Gamble) की भाति नहीं उसे अवसरों का लाभ उठाने हेतु ,सुनियोजित एवं आगणित(calculated) जोखिम उठाने के लिए तत्पर रहना चाहिए
  12. निर्णय लेने वाला(decision making)—एक entrepreneur को सही ,ससमय एवं शीघ्र decision making होना चाहिए व्यापारिक समस्याओ को सुलझाने के लिए ,गतिविधियों पर control रखने के लिए तथा औद्योगिक शांति बनाए रखने के लिए तुरंत निर्णय लेना अति आवश्यक होता है कोई भी निर्णय लेते समय उद्यमी(entrepreneur) को बुद्धिमता एवं अनुभव से काम लेना चाहिए

“एक उद्यमी(entrepreneur) को भाव नई सोच वाला उत्साहि ,धैर्यशील, भरपूर इच्छा शक्ति वाला ,परिश्रमी, समय को महत्व देने वाला ,सत्य निष्ठा एवं इमानदार भी होना चाहिए उसका व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए कि सभी उसकी इज्जत करें और उस पर विश्वास करें सम्मान में उसकी अच्छी प्रतिष्ठा भी होनी चाहिए

reference-https://www.vistage.com/research-center/business-leadership/20161027-5-characteristics-of-an-entrepreneur/

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(entrepreneur characteristics in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(entrepreneur characteristics in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment