Function of Entreprenueur in hindi-फंक्शन एन्त्रेप्रेनुयूर क्या है?

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको function entrepreneur in hindi  के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

function of an Entrepreneur

  1. वह व्यापार का चुनाव करता है तथा उसी के अनुसार बाजार का अध्ययन करता है
  2. वह कच्चे माल ,मशीन एवं फाइनेंस की व्यवस्था करता है
  3. वह कर्मचारियों एवं श्रमिकों का चुनाव करता है तथा आवश्यक निर्णय लेता है
  4. वह व्यापार का प्रबंधक तंत्र देखता है
  5. वह उद्योग लगाने के लिए स्थल का चुनाव करता है
  6. वह उद्योग लघु मध्यम अथवा बड़े आकार का होगा, का चुनाव करता है
  7. वह विभिन्न सरकारी दफ्तरों जैसे कि व्यापार-कर,श्रम-विभाग, बिजली-पानी,आयात-निर्यात,आयकर ,बिक्री कर विभाग आदि से व्यवहार करता है
  8. वह व्यापार या उद्योग में नयेपन को बढ़ावा देता है
  9. वह बिक्री को और organize करता है तथा customer को संतुष्ट करता है
  10. वह उत्पादन से जुड़े विभिन्न पहलुओं में तालमेल बनाता है
  11. वह मूल्य निर्धारण नीति तय करता है
  12. श्रमिक या कर्मचारियों का वेतन देता है तथा पूजी पतियों को ब्याज देता है
  13. व्यापार में आने वाली विभिन्न समस्याओं को विश्लेषण करके उनका हल निकालने का प्रयास करता है

उघमियो के विभिन्न स्वरूप(different forms of entrepreneurs)

उघमियो के विभिन्न स्वरूपों को निम्नलिखित आधारों पर वर्गीकृत किया जा सकता है

  1. तकनिकी शिक्षा के आधार पर

अ .तकनिकी उघमी

ब . गैर तकनिकी उघमी

  1. तकनिकी level के अनुसार

अ स्नातक उघमी

ब . दिप्लोमाहोल्डर उघमी

स .शिल्पकार उघमि

  1. आरक्षित वर्ग के आधार पर

अ भुतपूर्व सैनिक उघमी

ब .विकलांग उघमी

स अनुसूचित जाति या पिछड़ी जाति के उघमी

द राजनैतिक पीड़ित उघमी

  1. क्षेत्र के आधार पर

अ ग्रामीण उघमी

ब शहरी उघमी

  1. उघोग के स्वरूप के आधार पर

अ. वैयक्तिक उघोग

ब. साझेदारी उघोग

स. सहकारी उघोग उघमी

द.  प्राईवेट उघोग उघमी

उडमी की सफलता के मार्ग में प्रमुख बाधाएं

(main constraints in the way of success of an entrepreneur)

एक उघमी की सफलता के मार्ग में आने वाली बधाई —

  1. तकनीकी बधाई(technical constraints)– लघु उद्योगों के स्वामियों अथवा उद्यमियों द्वारा उनके उद्योग के लिए बाजार में आने वाली नित नई मशीनें एवं उन्नत तकनिकी  का प्रयोग कर पाना संभव नहीं हो पाता है इसके अतिरिक्त वे अपने निर्माण प्रक्रिया में continuous(सतत)  सुधार लाने में भी सफल नहीं हो पाते है इस तरह की तकनीकी बाधाओं से  उत्पाद  की गुणवत्ता प्रभावित होती है तथा बाजार में उत्पाद को आशातीत  सफलता नहीं मिलती
  2. वित्तीय बधाई(financial constraints)– किसी भी लघु उद्योग के संचालन में वित्त एक प्रमुख समस्याएं है अपनी वित्तीय के कारण लघु उद्योग गुणवत्ता का level बनाएं रखने में असफल हो जाते हैं बड़े उद्योग आसानी से कर लेते हैं इसके परिणाम स्वरूप वे बाजार में बिछड़ जाते हैं और बाजार के एक सीमित  वर्ग  की आवश्यकता को पूरा करता है
  3. हानि  बर्दाश्त करने की सामर्थ(loss bearing capability)– किसी लड्डू लघु उद्योग की स्थापना एवं उसके संचालन में बहुत अधिक पूंजी  की आवश्यकता होती है जो एक  उद्यमी अपनी सारी  पूंजी  तो उद्योग में लगाई देते है साथ ही विभिन्न sources  जैसे की बैंक, वित्तीय निगमों , साहूकारों अथवा रिश्तेदारों से भी पैसा उधार ले लेकर उद्योग में लगा देता है जिसका बहुत अधिक ब्याज भी उसे चुकाना होता है ऐसे में अगर उद्योग को स्थापना के शुरू के वर्षों में आशतीत  सफलता न  मिल जाए तो उघमी निराश हो जाता है यदि उघमी में बर्दाश्त करने की सामर्थ्य नही है तो स्थिति इस हद तक बिगड़ सकती है की उघोग को हानि के कारण बंद करना पड़ सकता है  ऐसे में कुछ भी का उधमी मानसिक रूप से सुदृढ़  होना आवश्यक होता है
  4. .संगठनात्मक बताएं(organisational constraints)– शायद किसी लघु उद्योग की स्थापना एक या दो व्यक्तियों के द्वारा की जाती है उद्योग के समस्त कार्य जैसे कच्चे माल का करें करें उत्पादन प्रिया का निरीक्षण उत्पादक बात कर रहा था उत्पाद उत्पाद गोवर्धन गुणवत्ता नियंत्रित मार्केटिंग बिक्री भंडार व्यवस्था उद्यमी द्वारा संसाधित किए जाते हैं लघु उद्योग ठीक तृतीय देती है बीपी बीपी स्थिति ऐसे नहीं होती यह क्रय विक्रय उत्पादन व्हिच मार्केटिंग आदि ऋषि सितारों के लिए विशिष्ट व्यक्तियों का आयोजन कर सकें समस्त सारी की सारी दुनिया उसके द्वारा नियोजित किसी व्यक्ति की ही होती है संगठनात्मक बांदा से उद्योग के कारण में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा उत्पाद की गुणवत्ता तथा उत्पादकता अच्छी नहीं रहती
function entrepreneur in hindi

reference-https://www.businessmanagementideas.com/entrepreneur

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(function entrepreneur in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(function entrepreneur in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment