What is Environment in hindi-पर्यावरण हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Environment in hindi  के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

Environment in hindi(पर्यावरण)

पर्यावरण दो शब्दों(परि + आवरण) से मिलकर बना होता है जहां दूसरी वस्तुओ  है जो हमें प्रभावित करती हैं तथा जो चारों ओर वितरित होती है उसे पर्यावरण कहा जाता है

या जीवो को सामूहिक रूप से प्रभावित करने वाली सभी कारक पर्यावरण कहा जाता है कारक वह, बल ,पदार्थ या दशा है जिससे किसी आवास में रहने वाली सभी जीव प्रभावित होती है

पर्यावरण मुख्य दो भागों में बांटा गया है

  1. भौतिक पर्यावरण(physical environment)– इसके अंतर्गत जल , सूर्य उर्जा, प्रकाश ,खनिज, लवण,आद्रता,पृथ्वी और वायु आदि भी सम्मिलित हैं इसकी अनिरंतरता से ही मृदा कटाव, अपघटन अवसदीकरण भूकंप और अन्य आपदाएं जन्म लेती हैं
  2. जैव पर्यावरण(biotic enviroment)– इस वातावरण का संबंध जीवो के आपसी संबंध से होता है जीवो का आपसी संबंध उनकी संस्कृति, व्यवहार ,आचार विचार ,प्रतिस्पर्धा ,दृष्टिकोण ,धर्म जाति और व्यक्तिगत आवश्यकता आदि के आधार पर संभवत होता है

पर्यावरण की आवश्यकता(nesessity of environment)

स्वस्थ एवं शुद्ध वातावरण संपूर्ण मानव जीवन एवं जीव जंतु हेतु अति आवश्यक है कई दशकों पूर्व जब भारतीय संस्कृति पूर्ण विकसित नहीं थी तो अपव्यय कम होने कारण हमारा पर्यावरण स्वच्छ था लेकिन  जनसंख्या विस्फोट ने अपव्यय में कई गुना वृद्धी कर दी है  इसे दूर करने के लिए नये नये उपाय सोचे  जा रहे हैं वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए पूरे विश्व के वैज्ञानिकों को नये शेष  करने होंगे जो हमारे वातावरण को शुद्ध करने में उपयोगी साबित होनी चाहिए

इसे भी पढ़े -What is types of ecosystem in hindi-पारिस्थितिक तंत्र के प्रकार

जैवमंडल(biosphere)

संपूर्ण पृथ्वी पर पाए जाने वाले जीव जंतु समुदाय एवं अजैव घटकों के साम्राज्य को जीवमंडल कहते हैं जीव पृथ्वी तल से केवल 6 किलोमीटर ऊंचाई तक तथा समुंद्र में 8 किलोमीटर का गहराई तक ही  मिलते हैं कुल 19 किलोमीटर का यह क्षेत्र जीवमंडल या जैवमंडल कहलाता है या तीन भागों में बांटा गया है

  1. स्थलमंडल(lithosphere)– पृथ्वी की ऊपरी परत को, जिसमें खनिज पदार्थ व मृदा पाई जाती है उसे स्थलमंडल कहा जाता है इस मृदा पर ही पेड़ पौधे आते हैं जिसकी उपभोग से जीवधारी जीवित रहते हैं
  2. जलमंडल(hydrosphere)– इसके अंतर्गत सभी प्रकार के जलस्रोत आते हैं जैसे समुद्र नदी झील तालाब हिमनद एवं भौमजल आदि संपूर्ण पृथ्वी का 97% भाग समुद्र, भाग 2% भाग हिमनदी व् ध्रुव पर मिलते हैं जिसमें 1% भाग ही जीवधारी के काम में आता है यह जल भी  पर्यावरण प्रदूषण के कारण दूषित एवं जहरीला होता जा रहा है जिसका प्रयोग जल उपचार व परिक्षण के बाद ही किया जाता है
  3. वायुमंडल(atmosphere)-यह जलमंडल एवं स्थलमंडल के चारों ओर लगभग 6000 मीटर ऊपर तक फैला हुआ है जिसमें N2,O2,CO2,O3 एवं वाटर वेपर उपस्थित है

वायुमंडल पृथ्वी की ऊष्मा को संतुलित रखता है जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन तथा पेड़ पौधों के लिए कार्बन डाइऑक्साइड व् नाइट्रोजन उपलब्ध कराता है समुद्री जल वाष्प को  स्थल की ओर ले जाने में सहायता होते हैं

Environment in hindi

reference-https://en.wikipedia.org/wiki/Natural_environment

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(Environment in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(Environment in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment