हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Feature of JSP Technology in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
Feature of JSP technology
- easy to learn–jsp को सीखना बहुत ही आसान होता है क्योकि आप इसमे normal html tags की तरह ही jsp tag का प्रयोग करते है यदि आप html और java में comfortably applications को create कर सकते है तो jsp के द्वारा भी आप आसानी से web applications को create कर सकती है
- easy to manage –jsp की मदद से logic part और designing part separate हो जाती है क्योकि designing आप html और css की मदद से ही करते है और logic java की मदद से perform करती है इसलिए jsp application को manage करना बिल्कुल आसान होता है
- automatic page compilation –jsp में आपको बार बार program को compile नहीं करना पड़ता है जैसे की ही आप कोई changes करते है तो change automatically apply हो जाती है jsp आपको automatic page को compilation को provide करती है इससे आप application को बार बार deploy करने की problem से बच जाते है
- jsp के साथ ही आपको सभी java API available हो जाती है example के लिए jsp के साथ आपको JDBC API available होता है जिससे आपकी application को database से communicate कर सकती है
- reliable & secure-जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया है की java के सपोर्ट की वजह से jsp दूसरी technology से reliable और secure होती है
working of jsp (java server page)
JSP(java server page) की working में 4 elements important होते है
- web browser
- web server
- jsp engine
- servlet engine
जैसे ही client (web browser) jsp page के लिए ही पास पहुचती है यह request सीधे web server के पास पहुचती है web server .jsp extention के माध्यम से identify करता है जो की ये एक jsp page के लिए request होता है जो की web server पर स्टोर करते है
इस page को identify करके web server इसे furtner processing के लिए jsp engine को पास कर देता है
jsp engine web server पे installed होता है जो की apache web server के साथ jsp engine by default enabled आता है
jsp engine इस jsp page को servlet में convert कर देता है इसके बाद ये servlet engine servlet को process करता है और output के रूप में html page को generate करता है
यह html page web server को pass कर दिया जाता है और आखिर में web server इस html page को client (web browser) को pass करता है
reference- https://www.geeksforgeeks.org/introduction-to-jsp/
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Feature of JSP Technology in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(Feature of JSP Technology in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे