हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको data and information in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
डाटा और सूचना(data and information)
- data और सूचना(information) परस्पर संबंधित होती हैं वास्तव में इनको अक्सर एक-दूसरे के स्थान पर गलती से प्रयोग किया जा लिया जाता है
- डाटा एक set से संबंधित गुणात्मक(qualitative) अथवा मात्रात्मक(quantitative) variables के मान को दर्शाता है
- यह numbers, letters अथवा characters के set के रूप में होती है
- इन्हें अक्सर माप(measurement) के माध्यम से एकत्र किया जाता है
- data computing अथवा data processing में डाटा को एक स्ट्रक्चर जैसे tabular data, data tree, data graph आदि द्वारा रिप्रेजेंट किया जाता है
- आमतौर पर डाटा, कच्चे डाटा (raw data) अथवा असंसाधित डाटा(unprocessed data) को दर्शाता है
- यह डाटा का मूल रूप होता है इसको किसी भी प्रकार से संसाधित(processed) अथवा विश्लेषक(analysed) नहीं किया जाता है एक बार डाटा को विश्लेषित हो जाता है तो सूचना के रूप में माना जाता है
किसी एक विशिष्ट फैक्ट अथवा परिस्थिति के विषय में भेजा अथवा प्राप्त किया गया knowledge सूचना कहलाती है सूचना symbols की एक sequence होती है जिसकी व्याख्या एक मैसेज के रूप की जा सकती है यह किसी निश्चित बात के बारे में ज्ञान प्रदान करती है सूचना को संकेतों(signs) के रूप में रिकॉर्ड किया जा सकता है और signals के रूप में ट्रांसफर किया जा सकता है
मूल रूप से डाटा plain facts है जबकि इन सूचना दी जाने वाली जानकारी है एक बार डाटा को किसी दिए गए संदर्भ के अनुरूप संसाधित अथवा process, व्यवस्थित(organized), structured अथवा प्रस्तुत किया जाता है तो यह उपयोगी हो जाता है और यह सूचना में परिवर्तित हो जाता है
डाटा और सूचना के मध्य कुछ अंतर निम्नलिखित होती है
- डाटा का प्रयोग कंप्यूटर सिस्टम में input के रूप में किया जाता है जबकि सूचना डाटा का output होता है
- डाटा और असंसाधित तथ्यों(unprocessed fact) के आंकड़े होते हैं जबकि सूचना संसाधित डाटा(processed data) होता है
- डाटा सूचना पर निर्भर नहीं होती है जब की सूचना डाटा पर निर्भर होती है
- डाटा विशिष्ट नहीं होती है जबकि सूचना विशिष्ट होती है
- डाटा एक single unit होती है जबकि अर्थपूर्ण जानकारी वाला डाटा का समूह सूचना कहलाती है
- डाटा का कोई अर्थ नहीं होता है जबकि सूचना का कोई तार्किक अर्थ होना आवश्यक है
- डाटा कच्चा माल है जबकि सूचना तैयार उत्पाद है
reference-https://byjus.com/biology/difference-between-d
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(data and information in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(data and information in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject() के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे