What is Database and its properties in hindi-डेटाबेस और इसके गुण

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको database and its properties in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है

डेटाबेस और उसके गुण(database and its properties)

किसी कार्य विशेष से संबंधित सूचनाओं data का व्यवस्थित रूप से एकत्रीकरण ही  डाटाबेस है database,  डाटा फाइल का एक ऐसा समूह होता है जो एकीकृत file system(integrated file system) की भांति होती है तथा डाटा के duplication को कम करता है

साथ ही कोई भी वांछित जानकारी सरलता से प्राप्त करवाता है इस integrated file system में अनेक फाइल्स एक दूसरे से संबंध होते हुए भी पूर्णता का आभास प्रदान करती है टेलीफोन डायरेक्टरी इसका एक अच्छा example है

अन्य शब्दों में डेटाबेस सम्बंधित  डाटा का एक collection  होता है डेटाबेस की परिभाषा में डाटा से हमारा तात्पर्य उन fact से होता है जिनका कुछ आशय  होता है और जिन्हें  रिकॉर्ड किया जा सकता है example स्वरूप यदि आपने किसी indexed address book  में अपने जानने वाले व्यक्ति के नाम,टेलीफ़ोन  नंबर एवं पतों को लिख रखा है

तो इसे एक database कहा जा सकता है  तकनीकी भाषा मेंdatabase को इस तरह से परिभाषित  किया जा सकता है—database , एक समान records का एक समूह  होता है जिसे किसी विशेष file organization में किसी secondary storage device जैसे –disk,पर एकcomputer file के रूप में store किया जा सकता है

किसी  सेकेंडरी स्टोरेज पर database files को magnetic form में binary digits के रूप में store किया जाता है binary digits ,bytes अथवा characters ,data items ,records और file के क्रम में व्यवस्थित  होते है

इसका डायग्राम  नीचे दिया जा रहा है

database and its properties in hindi

डेटाबेस के प्रमुख गुण (properties) निम्नलिखित है

  • एक अच्छे डेटाबेस में वांछित जानकारी की शीघ्रता सत्यता एवं शुद्धता से उपलब्ध कराने का गुण होना आवश्यक होता है ऐसा एक non-precedural भाषा जैसे sql के द्वारा ही किया जा सकता है
  • एक अच्छे डेटाबेस में डाटा की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए
  • एक अच्छी डेटाबेस में स्थित डाटा के रूप में संचित जानकारी में सामंजस्यता होनी चाहिए कि यदि database की किसी table का कोई रिकॉर्ड बदला गया है तो उसकी उन सभी table के अन्दर जिस जिस स्थान पर भी वह record आता है स्वत: ही वह बदल जाना चाहिए

एक अच्छे डेटाबेस में स्थित डाटा को कोई भी अवांछित व्यक्ति छेदछाड ना कर सकें इसके लिए डेटा की सुरक्षा का प्रबंध होना चाहिए data की  सुरक्षा पासवर्ड डालकर जा सकती है

डेटाबेस दृष्टिकोण के लाभ (benefits of database approach)

database approach के प्रमुख लाभ निम्नलिखित है

  • किसी एक डेटाबेस का प्रयोग अनेक व्यक्तियों द्वारा किए जाने पर सूचना का प्रयोग करने वाली कोई रिपोर्ट इनकंसिस्टेंट(inconsistent)असंगत नहीं होगी
  • सभी व्यक्ति डेटाबेस को उनकी आवश्यकता के अनुरूप देख सकते हैं
  • एप्लीकेशन सिस्टम को डेटाबेस से स्वतंत्र विकसित किया जा सकता है
  • data validationऔर data updation एक बार किया जाएगा और सभी के लिए समान होगा
  • database से डाटा को सभी users शेयर किया जा सकता है
  • चुकी database में डाटा को एक बार ही प्रविष्ट किया जाता है और सुरक्षा उपायों(security measures)  द्वारा सुरक्षित(protected) होता है data security और privacy को प्रबंधित और सुनिश्चित(ensure) किया जा सकता है
  • चुकी डेटाबेस structured information का storage होता है अतः डाटा स्ट्रक्चर के तर्क अथवा logic का उपयोग करके queries का उत्तर शीघ्रता से दिया जा सकता है

reference-https://www.chegg.com/homework-help/definitions/properties-of-a-database-3

निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(database and its properties in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(database and its properties in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject(database and its properties in hindi) के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे

Leave a Comment