हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको network database model in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
Network Database Model
Network Database Model, Network Database की टरमिनोलॉजी (Terminology) में एक Relationship का एक Set होता है। प्रत्येक सेट कम-से-कम दो प्रकार के Records से निर्मित होता है—
एक ऑनर रिकॉर्ड (An Owner Record) और एक मेम्बर रिकॉर्ड (A Member Record)।
ओनर रिकॉर्ड (Owner Record), Hierarchical Model के Parent के समान होता है और Member Record, Child Record के समान होता है।
Hierarchical Model और Network Model में अन्तर यह है कि Network Model किसी Record को एक Member के रूप में एक से अधिक Set में उपस्थित होने की सुविधा देता है; अतः यह Many-to-Many Relationships की सुविधा प्रदान करता है।
– Network Database Model में किसी एक Record Type के एक से अधिक Owners हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, Customer Order Processing में Orders को Customers एवं Products दोनों ही के द्वारा Own किया जाता है। Network Model में डेटा को Records के बीच Links का प्रयोग करके Represent किया जाता है।
Network Data Model, बहुत हद तक Hierarchical Model के समान है, परन्तु इसमें किसी Entity के एक से अधिक Parent हो सकते हैं। Network Model, Hierarchical Tree को ग्राफ (Graph) से रिप्लेस (Replace) करता है; अतः यह Nodes के बीच अधिक Connections की अनुमति प्रदान करता है।
मान लीजिए कि कोई कर्मचारी (Employee) दो विभागों (Departments) में काम करता है, तो इस स्थिति में Strict Hierarchical Arrangement संभव नहीं है। यहाँ Logical Proximity फेल कर जाती है,
क्योंकि आप किसी Data Item को List में एक साथ दो Locations में प्लेस (Place) नहीं कर सकते हैं। Network Model में Hierarchical Tree एक Graph बन जाती है, जो एक नेटवर्क का निर्माण करती है। Network Model को विशेषतया Non-Hierarchical Relationship को Handle करने के लिए विकसित किया गया है।
Network Model, Entities के बीच One-to-one Relationship, One-to-Many Relationship तथा Many-toMany Relationship का समर्थन करता है।
डायग्राम
Integrated Data Management System-IDMS एवं SYSTEM 2000 Network Database Management System के उदाहरण है।
reference-https://www.tutorialspoint.com/Network-Data-Model
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(network database model in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(network database model in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject(network database model in hindi) के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे