हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको relations algebra in hindi के बारे में पूरी तरह डिटेल्स से बताया गया है तो चलिए शुरू करते है
Relations Algebra
Relational Algebra, रिलेशनल मॉडल (Relational Model) की एक औपचारिक लैंग्वेज (Formal Language) होती है। डेटाबेस स्ट्रक्चर (Database Structure) और प्रतिबन्धों अर्थात् कन्सट्रैन्ट्स (Constraints) को परिभाषित करने हेतु समर्थन के अतिरिक्त किसी भी डेटा मॉडल (Data Model) को डेटाबेस (Database) को मैनिपुलेट (Manipulate) करने के लिए ऑपरेशन्स (Operations) के एक सेट (Set) का भी समर्थन करना चाहिए।
रिलेशनल मॉडल (Relational Model) पर आधारित डेटाबेस (Database) को मैनिपुलेट (Manipulate) करने के लिए आवश्यक बेसिक ऑपरेशन्स (Basic Operations) के एक सेट (Set) को रिलेशनल एल्जेब्रा (Relational Algebra) कहा जाता है।
ये ऑपरेशन्स (Operations) यूजर (User) को रिलेशनल डेटाबेसेज़ (Relational Databases) पर बेसिक रिट्रीवल रिक्वेस्ट्स (Basic Retrieval Requests) को निर्दिष्ट करने की सुविधा प्रदान करते हैं। किसी भी रिट्रीवल रिक्वेस्ट्स (Retrieval Request) का परिणाम एक नया रिलेशन (Relation) होता है,
इसे भी देखे –
- Overviews of DBMS in hindi-DBMS का संक्षिप्त विवरण
- What is data and information in hindi-डाटा और सुचना क्या है?
- What is DBMS in hindi-DBMS क्या होता है ?
जिसका निर्माण एक अथवा एक से अधिक रिलेशन्स (Relations) से होता है। रिलेशनल एल्जीब्रक आपरेशन्स (Relational Algebric Operations) की एक सिक्वन्स (Sequence) एक रिलेशनल एल्जेब्रा एक्सप्रेशन (Relational Algebra Expression) का निर्माण करता है, जिसका परिणाम एक ऐसा रिलेशन (Relation) होता है, जो एक डेटाबेस क्वैरी (Database Our अथवा रिटीवल रिक्वेस्ट (Retrieval Request) को रिप्रेजेन्ट (Represent) करता है।
रिलेशनल अल्जेब्रा (Relational Algebra), न केवल रिलेशनल मॉडल (Relational Model) के ऑपरेशन्स FOperations) के लिए एक बुनियाद (Foundation) उपलब्ध कराता है.
वरन् इसका प्रयोग रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेन्ट मियम (RDBMS) में क्वैरीज (Queries) का कायान्वत (Implement) करने और अनकलतम (Optimize) बनान के कि आधार (Basis) के रूप में भा किया जाता ह। इतना ही नहीं, इसके कछ कॉन्सेप्टस (Concepts) को रिलेशनल टाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम्स (RDBMSS) क लिए SQL में भी सम्मिलित किया गया है
Relational Algebric Operations को दो वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है
बेसिक रिलेशनल एल्जेब्रिक ऑपरेशन्स (Basic Relational Algebric operations) और एडीशनल रिलेशनल ऑपरेशन्स (Additional Relational Algebric Operations)।
reference-https://www.tutorialspoint.com/dbms/relational_algebra.htm
निवेदन:- अगर आपको ये Topic( relations algebra in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic( relations algebra in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे