Overviews of DBMS in hindi-DBMS का संक्षिप्त विवरण

हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Overviews of DBMS in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है

परिचय (Introduction)

कोई सरकारी कार्यालय हो, व्यावसायिक प्रतिष्ठान हो, कोई उद्योग हो अर्थात जीवन का कोई भी क्षेत्र हो, आकड़ो की आवश्यकता प्रत्येक स्थान पर पड़ती ही है। आंकड़ों अर्थात डेटा (Data) के अभाव में कोई भी कार्य सुचारु रूप से संचालित कर पाना असम्भव-सा है।

किसी कार्यालय में कितने कर्मचारी कार्य करते हैं, किस कर्मचारी को क्या कार्य सौंपा गया है, सौंपे गए कार्य में से उसने कितना कार्य किया है, उसके द्वारा किया गया कार्य अपेक्षानुरूप है अथवा नहीं, प्रत्येक कर्मचारी का वेतन एवं अन्य भत्ता कितना है, कितने ग्राहक फर्म में हैं, किस ग्राहक को क्या, कितना और कितने का माल कब गया, उसका भुगतान अपेक्षित है, भगतान आया अथवा नहीं आदि अनेक ऐसी जानकारियों को आंकड़ों अर्थात् डेटा (Data) के रूप में सुरक्षित रखा जाता है।

इसे भी पढ़े –what is hierarchy model in hindi-हायरार्की मॉडल क्या है?

वर्तमान समय में डेटाबेसेज़ (Databases) एवं डेटाबेस सिस्टम (Database System) हमारे दैनिक जीवन के आवश्यक अंग बन गए हैं। दैनिक जीवन के क्रियाकलापों में हम अक्सर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डेटाबेसेज़ (Databases) से इन्ट्रैक्ट (Interact) करते रहते हैं। चाहे हम बैंक में पैसा जमा करते हों या बैंक से पैसा निकालते हों; रेल या हवाई यात्रा के लिए टिकटों का आरक्षण करवाते हों; इन्टरनेट पर कुछ खरीदारी करते हों अथवा इन्टरनेट (Internet) से ऑनलाइन (Online) सूचनाओं को प्राप्त करते हों, हमारा इन्ट्रैक्शन (Interaction) अप्रत्यक्ष रूप से डेटाबेसेज़ (Databases) से होता ही रहता है।

हम जिन सूचनाओं को प्राप्त करते हैं वे डेटाबेसेज़ (Databases) में स्टोर रहती हैं और डेटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम (Database Management System-DBMS) द्वारा प्रोसेस (Process) और प्रबन्धित करके हमें उपयोगी प्रारूप में उपलब्ध

करायी जाती हैं। उपरोक्त इन्ट्रैक्शन्स (Interactions), पारम्परिक डेटाबेस एप्लीकेशन्स (Traditional Database ___Applications) के उदाहरण हैं, जिनमें स्टोर (Store) एवं एक्सेस (Access) की जाने वाली अधिकांश सूचनाएं या तो टैक्स्चुअल (Textual) होती हैं या फिर न्यूमेरिक (Numeric)

पिछले कुछ वर्षों में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुए विकासों ने डेटाबेस सिस्टम (Database System) के नए-नए अनुप्रयोगों (Applications) को जन्म दिया है। उदाहरणस्वरूप, मल्टीमीडिया डेटाबेसेज़ (Multimedia Databases) में तस्वीरों, ध्वनियों/गानों एवं चलायमान चित्रों (Videos) को स्टोर किया जा सकता है। जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (Geographic Information Systems_GIS), मैप्स (Maps) अर्थात् नक्शों, मौसम से सम्बन्धित डेटा (Weather Data) एवं सेटेलाइट (Satellite) द्वारा ली गई तस्वीरों को न केवल स्टोर (Store) कर सकते हैं वरन् उन्हें एनालाइज़ (Analyze) भी कर सकते हैं।

बड़ी-बड़ी कम्पनियों में निर्णयन अर्थात् डिसिजन मेकिंग (Decision Making) के लिए बड़े-बड़े डेटाबेसेज़ (Large Databases) से उपयोगी सूचना (Information) को एक्सट्रैक्ट (Extract) एवं एनालाइज़ (Analyze) करने के लिए डेटा वेयरहाउसेज़ (Data Warehouses) एवं ऑनलाइन एनालिटिकल प्रोसेसिंग सिस्टम्स (Online Analytical Processing-OLAP Systems) का प्रयोग किया जाता है।

इन्डस्ट्रियल एवं मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसेस (Industrial and Manufacturing Processing) को नियन्त्रित (Control) करने के लिए रीयल-टाइम (Real-Time) एवं एक्टिव डेटाबेस टेक्नोलॉजी (Active Database Technology) का प्रयोग किया जाता है। वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) पर इन्फॉर्मेशन को तेजी से सर्च (Search) किए जा सकने के लिए विभिन्न डेटाबेस सर्च टेक्नीक्स (Database Search Techniques) का प्रयोग किया जाता है।

reference-https://www.tutorialspoint.com/dbms/dbms_overview.htm

निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल(Overviews of DBMS in hindi) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(Overviews of DBMS in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट(Overviews of DBMS in hindi) करे आपका कमेंट्स हमारे लिए बहु मूल्य है धन्यवाद

Leave a Comment