हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको what is anomalies in hindi के बारे में बताया गया है की इसे कैसे प्रयोग करते है तो चलिए शुरू करते है
एनोमलीज़ क्या है What is Anomalies?
डेटा रिडन्डैन्सी (Data Redundancy) के कारण किसी डेटाबेस सिस्टम में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को एनोमलीज़ (Anomalies) कहा जाता है। डेटा रिडन्डैनसी (Data Redundancy), स्टोरेज स्पेस (Storage Space) की बर्बादी एवं डेटा इन्कसिस्टैन्सी (Data Inconsistency) जैसी समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं।
किसी डेटाबेस सिस्टम में निम्न तीन प्रकार की एनोमलीज़ (Anomalies) विद्यमान हो सकती हैं
(1) अपडेट एनोमली (Update anomaly)
(2) इन्सर्शन एनोमली (Insertion anomaly)
(3) डिलीशन एनोमली (Deletion anomaly)
अपडेट एनोमली (Update Anomaly), डेटा रिडन्डैन्सी (Data Redundancy) के कारण घटित होती है। रिडन्डैन्ट इन्फॉर्मेशन (Redundant Information) अपडेट्स (Updates) को अपेक्षाकत अधिक कठिन बनाते हैं। अपडेट एनोमली (Update Anomaly) के कारण डेटा इन्कसिस्टेन्सी (Data Inconsistency) होती है।
जब आप किसी रिलेशन टेबल की प्राइमरी ‘की’ (Primary Key) की वैल्यू की आपर्ति किए बिना उस रिलेशन/ टेबल में एक नया ट्यूपल (Tuple) रिकॉर्ड (Record) इन्सर्ट (Insert) नहीं कर सकते हैं तो इसे इन्सर्शन एनोमली (Insertion Anomaly) कहा जाता है।
इसे भी जाने –
- what is network database model in hindi-नेटवर्क डेटाबेस मॉडल क्या है?
- What is advantage of network data model in hindi-नेटवर्क के लाभ-हानि
- What is relationship data model in hindi-रिलेशनशिप डाटा मॉडल क्या है?
- What is advantage of relational data model in hindi-रिलेशनल डाटा मॉडल का लाभ हानि
- what is object oriented relational database model in hindi-OORD model हिंदी में
- What is relational model in hindi-रिलेशनल मॉडल क्या है?
- what is codd’s rule in hindi-codd’s रूल क्या है?
उदाहरण के लिए, STUDENT नामक रिलेशन टेबल में एक नये छात्र (Student) के ट्यूपल (Tuple)/ रिकॉर्ड (Record) को तब तक इन्सर्ट (Insert) नहीं किया जा सकता है जब तक कि वह छात्र किसी कोस (Course) में एनरोल (Enroll) नहीं होता है।
किसी रिलेशन (Relation)/टेबल (Table) से किसी ट्यूपल (Tuple) रिकॉर्ड (Record) को डिलीट (Delete) करने पर यदि रिलेटेड (Related) रिलेशन (Relation)/टेबल (Table) से महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन का लॉस (Loss) होता है लीशन एनोमली (Deletion Anomaly) कहते हैं।
reference – https://www.merriam-webster.com/dictionary/anomaly
निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(what is anomalies in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic( what is anomalies in hindi ) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है
1nf me dada anomily
okey