Installing android studio in hindi-इन्स्ताल्लिंग एंड्राइड स्टूडियो हिंदी में

हेल्लो दोस्तों ! आज इस पोस्ट में android studio  के बारे में बताया गया है की Installing android studio in hindi क्या होता है कैसे काम करता है और भी बहुत कुछ दिया गया है तो चलिए शुरू करते है

Installing Android Studio

हैलो दोस्तों, इस tutorial में मै आपको android studio install करना बताऊंगा। Android studio को install करना बहुत ही आसान है। नीचे कुछ steps दिए हुए है जिन्हे follow करते हुए आप आसानी से android studio install कर सकते है।

Steps

  1. Android Studio को डाउनलोड करने के बाद जब आप सेटअप लांच करेंगे तो आपको निचे दी हुई स्क्रीन शो होगी। ये सेटअप की स्टार्टिंग स्क्रीन है. इस पर आप नेक्स्ट क्लिक कर दीजिये।
    android studio in hindi
  2. जब आप नेक्स्ट क्लिक करेंगे तो आपको निचे दी हुई स्क्रीन शो होगी। इसमें आप जो जो कंपोनेंट्स आप इनस्टॉल करना चाहते है वो आप सेलेक्ट कर सकते है. मान लीजिये पहले आप eclipse यूज़ कर रहे थे लेकिन अब android studio इनस्टॉल कर रहे है तो ऐसी सिचुएशन में Android SDK पहले से ही इनस्टॉल होगा तो यंहा पर Android SDK को क्लिक करके उसके इंस्टालेशन को रोक सकते है. इसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिये।
    android studio in hindi
  3.  इसके बाद आपको निचे दी हुई लाइसेंस एग्रीमेंट की विंडो शो होगी इस मेंआप I Agree क्लिक कर दीजिये।
    android studio in hindi
  4. इसके बाद आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी। इसमें सेटअप आपको इंस्टालेशन लोकेशन पूछ रहा है. आप जिस डायरेक्टरी में android studio इनस्टॉल करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लीजिये और नेक्स्ट क्लिक कर दीजिये।
    android studio in hindi
  5. इसके बाद आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी जिसमे आपको emulator के लिए आप कितनी मेमोरी देना चाहते है वो आपको चूज करना होगा।  इसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिये।
    android studio in hindi
  6. इसके बाद आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी जिसमे आपको चूज करना है की आप Android Studio का shortcut क्रिएट करना चाहते है या नहीं। इसके बाद आप इनस्टॉल बटनक्लिक कर दीजिये।
    android studio in hindi 7 . आपको एक विंडो शो होगी जो इंस्टालेशन की प्रोग्रेस को दिखाएगी। जब तक android studio इनस्टॉल हो आपको वेट करना होगा।
    android studio in hindi

 

  1. इंस्टालेशन पूरा होने के बाद आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी।  आप इसमें फिनिश पर क्लिक कर दीजिये।

android studio in hindi

  1. जब आप फिनिश पर क्लिक करेंगे तो आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी। यदि आपने android studio का नया version इनस्टॉल किया है तो आप पुराने version से अपनी सेटिंग इम्पोर्ट कर सकते है।  यदि आप सेटिंग इम्पोर्ट करना नहीं चाहते है तो सेकंड ऑप्शन को चूज करके ok क्लिक कर दीजिये।

android studio in hindi

  1. इसके बाद आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी।  यंहा पर आपको वेट करना चाहिए।

android studio in hindi

  1. इसके बाद आपको निचे दी हुई विंडो शो होगी। Android Studio स्टार्ट होने से पहले कुछ जरुरी कंपोनेंट्स को डाउनलोड करेगा।  यंहा पर आपको वेट करना चाहिए।

android studio in hindi

 

  1. जब डाउनलोड और इंस्टालेशन फिनिश हो जाएगी तब आपको निचे दी हुई स्क्रीन शो होगी। अब आप अपना प्रोजेक्ट क्रिएट कर सकते है.

android studio in hindi

reference-https://developer.android.com/studio/install

 निवेदन:-आप सभी छात्र –छात्रों से निवेदन है की अगर आपको ये Topic(Installing android studio in hindi) अच्छा लगा हो तो कृपया आप इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये अगर कोई topic(Installing android studio in hindi) से संबधित प्रश्न हो तो कमेंट्स(comments) आपके लिए ही बना है और किसी Subject(Installing android studio in hindi) के लेकर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे “आपका comments हमारे लिए बहुमूल्य है “   *_*धन्यवाद

Leave a Comment