हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Android Resources in hindi के बारे में बताया गया है की क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए शुरू करते है
Introduction to Android Resources
जैसा की मैने आपको पहले बताया resources वो files होती है जो आपकी एप्लीकेशन code में include करती है। Resources को application के code से separately maintain किया जाता है। Resources को एप्लीकेशन से separate करने से आप resources को independently maintain कर सकते है।
Resources को आपकी एप्लीकेशन directory के /res folder में maintain किया जाता है। इसलिए Android studio में /res folder की positionको नीचे दी गयी window में आपको इमेज मे के द्वारा दिखायी गया है।
/res फोल्डर की sub directories और उनमे maintain किये जाने वाले resource types की लिस्ट नीचे दी जा रही है।
Alternative Resources
अलग अलग devices की configuration भी अलग अलग होती है। जैसे किसी tablet device की screen size mobile device से बड़ी होती है। इसलिए हर application को अलग अलग device configuration को support करने के लिए alternative resources प्रोवाइड करने चाहिए।
जब आपकी एप्लीकेशन run होती है तो android device configuration को detect कर लेता है और उस device के according resources load कर देता है।
Alternative resources डिफाइन करने के लिए आपको /res फोल्डर में <resources-name>-<config_qualifier> directory क्रिएट करनी होगी।
निवेदन-अगर आपको यह आर्टिकल( Android Resources in hindi ) अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर() करे और आपको जिस टॉपिक(Android Resources in hindi) पर आपको पढना या नोट्स चाहिए तो हमें जरुर कमेंट( Android mcq part2 in hindi ) जरुर करे |